पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया है. पार्टी अब नए गठबंधन में शामिल होने की तैयारी में है. मिल रही जानकारी के मुताबिक हम एनडीए का हिस्सा होगी. लेकिन वहां भी सीटों को लेकर खींचतान है.
जदयू में विलय की संभावना नहीं
हम और एनडीए नेताओं के बीच बातचीत का दौर जारी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. हालांकि विलय की संभावनाओं से दानिश रिजवान से इनकार किया है.
डेढ़ दर्जन सीटों पर मांझी का दावा
कहा जा रहा है कि मांझी ने बिहार की डेढ़ दर्जन सीटों पर अपना दावा ठोका है. लेकिन नीतीश कुमार 10 सीटों से ज्यादा देने को तैयार नहीं हैं. कुछ एक सीटों पर दोनों दलों के बीच बातचीत चल रही है.
2 विधानसभा सीटों पर फंसा पेंच
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि 30 सितंबर के पहले जीतन राम मांझी गठबंधन को लेकर घोषणा कर देंगे. वहीं चुनाव चिन्ह के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर चुनाव आयोग चुनाव चिन्ह आवंटित कर देगा.