पटना: आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मंगलवार को तत्कालीन मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार (EOU Raid on Mrityunjay Kumar Singh Residence) के पटना आवास पर तलाशी ली गई. इस दौरान EOU को उनके आवास से ₹50000 के पुराने 500 और 1000 के नोट मिले हैं, जो कि नोटबंदी के बंद हो चुका है. अब इस मामले को लेकर आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा आज मृत्युंजय कुमार सिंह के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया जाएगा.
वहीं आर्थिक अपराध इकाई द्वारा छापेमारी के बाद पटना स्थित गोला रोड के फ्लैट को सील कर दिया गया है और सुरक्षित अभिरक्षा के लिए रूपसपुर थानाअध्यक्ष को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान इनके आवास से एक पिस्टल की गोली बरामद किया गया है, जिसका सत्यापन भी किया जा रहा है. छापेमारी के दौरान उनके आवास से ₹5000 नकद, इसके अलावे संपत्ति और बैंक का दस्तावेज मिला है, जिसमें उनके मूल आय से 531% अधिक पाया गया है.
ये भी पढ़ें- मृत्युंजय कुमार सिंह के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई का छापा, आय से 531% अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान उनके घर से लगभग ₹100000 से अधिक के मूल के जेवरात भी बरामद किया गया है. ये भी पता चला है कि मृत्युंजय कुमार सिंह अपने बेटे को विदेश में मैनेजमेंट की पढ़ाई करवा रहे हैं.
EOU के अनुसार, इनके द्वारा आपराधिक षड्यंत्र रचकर गलत तरीके से अर्जित काली कमाई को स्वयं और अपनी पत्नी और सालों के विभिन्न खातों में चेन ट्रांसफर करते हुए अचल संपत्ति का हस्तांतरण करते हुए और सेल कंपनी बनाकर उनके नाम पर परिसंपत्ति को काले धन को सफेद बनाने का प्रयास किया गया है.
ये भी पढ़ें: पटना के तत्कालीन MVI के औरंगाबाद आवास पर EOU की छापेमारी
जानकारी के अनुसार, पत्नी के नाम पर रांची में हेडल रातू रोड में करीब 30 लाख का लवकुश अपार्टमेंट आवासीय प्लॉट, पटना के दानापुर के गोला रोड में 49 लाख का आवासीय फ्लैट, पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी में फर्जी सेल कंपनी के नाम से ढाई करोड़ का भूखंड जिस पर मकान बना हुआ है. इनके पास चल एवं अचल संपत्ति करीब 3,11,88,000 की पाई गई है, जो कि इनकी ज्ञात आय के स्रोत से 531% अधिक है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP