पटना. बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक (BPSC PT Paper Leak) मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. ईओयू की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि यह शख्स क्वेश्चन सॉल्व करने वाला अमित कुमार (eou arrest solver amit kumar ) है. इस बीच, ईओयू (Economic Offences Unit) की टीम अमित कुमार से पूछताछ के आधार पर उसके दूसरे सहयोगी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें : OMG! बीपीएससी पेपर के लिए सेटर्स ने कदमकुआं में बना रखा था कंट्रोल रूम, ग्राउंड ज़ीरो पर ETV भारत
बीपीएससी पेपर लीक मामले में अब तक 8 गिरफ्तार : बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने बीपीएससी पेपर लीक कांड में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीपीएससी के 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के संबंध में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 20/2022 दर्ज किया गया था. इसमें धारा 420 467 468 120 (भा.द.वि.) 66 आईटी एक्ट व धारा-3/10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 दर्ज किया गया है.
कदमकुआं में बना रखा था कंट्रोल रूम : इससे पहले, टीम ने बीते शुक्रवार की रात कदमकुआं के एक किराए के मकान से दोनों युवकों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से पूरे मामले की परत दर परत खुलते चली गई. आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार इसी किराए के मकान को सेटर कंट्रोल रूप की तरह इस्तेमाल कर रहे थे. यही से सेटर पेपर लीक की सारी गतिविधि पर नजर बनाए हुए थे. बता दें कि इसी मकान से आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था.
प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच तेज: बता दें कि बीपीएससी 67वीं पीटी की परीक्षा के प्रश्न पत्र आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज से लीक हुए थे और उसके बाद इस पूरे मामले के कारण पूरे बिहार की किरकिरी एक बार फिर से पूरे देश में हुई थी. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही आयोग ने इस परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी किए.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Inside Story : BPSC Paper Leak में आरा के इस कॉलेज की क्यों हो रही चर्चा?
आरा के इस कॉलेज की चर्चा? : बताया जाता है कि बीपीएससी पीटी के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले के तार आरा स्थित एक केंद्र से जुड़ रहे हैं. यहां परीक्षा देने आए छात्रों का आरोप हैं कि ''परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ अंदर जाने की अनुमति दी गई. उन्हें समय से पहले ही प्रश्नपत्र लीक कर दिए गए और एक खास कमरे में बैठाकर परीक्षा दिलवाई गई.''
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP