पटना: कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए पटना हाईकोर्ट परिसर में प्रवेश तत्काल प्रभाव से सीमित (Entry in Patna High Court limited) कर दिया गया है. पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल (Registrar General of Patna High Court) ने इस बाबत नोटिस जारी किया है. इसके अनुसार कोर्ट के सभी कर्मियों को प्रवेश द्वार पर अनिवार्य रूप से पहचान पत्र दिखाना होगा. अधिवक्ता कोर्ट द्वारा निर्गत उचित अधिकारी द्वारा जारी ई-पास दिखाने पर ही प्रवेश कर पायेंगे.
ये भी पढ़ें: बच्चों को कैसे बचाएं कोरोना की तीसरी लहर से ...डॉक्टर से जानिए
मुवक्किलों को भी कोर्ट परिसर में प्रवेश हेतु स्पेशल पास जारी होगा. नोटिस के अनुसार कोर्ट ऑफिसर को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. कोरोना के संबंध में पूर्व में अधिसूचित प्रोटोकॉल व मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का सख्ती से पालन किया जाएगा.
बता दें कि पटना हाईकोर्ट कैंपस में भी कोविड की जांच हो रही है. ऐसे में हाईकोर्ट ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जांच का ब्योरा अपलोड किया है. 27 दिसंबर 2021 को 8 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें रैपिड जांच में एक व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया. कोविड को लेकर हाई कोर्ट प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.
ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए पटना का NMCH तैयार, जानें कैसी है तैयारी
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP