पटना: राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद (RJD Spokesperson Ejaz Ahmed) ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सुशील मोदी (Former Deputy CM Sushil Modi) ने अपने बयान में स्वीकार कर लिया है कि बिहार में सरकार पूरी तरह से विफल है. और इस विफलता के लिए एक मंत्री नहीं बल्कि डबल इंजन की सरकार ही जिम्मेदार है. उनहोंने ये भी कहा कि इन्होने यह भी स्वीकार कर लिया कि डबल इंजन सरकार की विफलता के कारण ही बिहार में कानून व्यवस्था, शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से रसातल में चला गई है.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम की राजद ने की आलोचना, कहा- सैनिकों के भविष्य का नहीं रखा ख्याल
राजद ने सरकार पर साधा निशाना : एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में माहौल खराब हो रहा है और एनडीए के नेतागण एक-दूसरे पर दोषारोपण करके सारे मामले को उजागर कर रहे हैं, जिससे जनता के बीच में सरकार की किरकिरी हो रही है. उन्होंने कहा कि पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ईमानदारी से स्वीकार कर लिया कि बिहार में जो माहौल खराब हो रहा है, उसके लिए राजद या विपक्ष जिम्मेदार नहीं है, बल्कि एनडीए के घटक दल ही जिम्मेदार हैं.
'कानून व्यवस्था से लेकर शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य व्यवस्था के रसातल में जाने का सबसे बड़ा कारण डबल इंजन सरकार की कार्यशैली है. बिहार में ऐसी कार्यशैली जो दिख रही है, उसमें सरकार की जिम्मेदारी है और इन जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सरकार के लोग विफल हैं. जिस कारण एक-दूसरे पर विफलता का दोषारोपण कर रहे हैं.' - एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता
एजाज अहमद ने सुशील मोदी पर कसा तंज : उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने यह भी स्वीकार कर लिया है कि बिहार में राजद मजबूत हो रही है और सरकार की सही कार्यशैली नहीं होने के कारण, तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व को बिहार की जनता की स्वीकार्यता और विश्वास देखने को मिल रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार के गलत कार्यों को सदन के अंदर और सड़क पर बेहतर ढंग से उठा रहे हैं, जिसके कारण उनको जनता का समर्थन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- 67th BPSC Paper leak: राजद प्रवक्ता एजाज ने कहा-"सरकार सिर्फ परीक्षा रद्द करने की खानापूर्ति कर रही है"
ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: सभी 24 सीटों पर RJD ने किया जीत का दावा, तो BJP ने कहा- जनता हमारे साथ