जहानाबाद: जिले में स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचे बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने मुहर्रम के मौके पर कई अखाड़ों का भ्रमण किया. इस दौरान वो मोहर्रम में मातम मना रहे लोगों के साथ शामिल हुए. वहीं, उन्होंने तलवारबाजी की और ढोल भी बजाया.
शिक्षा मंत्री ने मुहर्रम को गम के साथ-साथ आपसी सौहार्द का महीना बताते हुए कहा कि मखदुमपुर प्रखंड के टेहटा में मुहर्रम आपसी सदभाव के साथ मनाया जाता है.
कृष्ण नंदन वर्मा ने उम्र की परवाह किए बिना तकरीबन 10 मिनट तक मातमी ढोल बजाया.
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए.
इस दौरान मातम में शामिल हुए लोगों ने भी उनका साथ दिया. वहीं, कृष्ण नंदन वर्मा द्वारा किए जा रहे मातम को देखने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई.
क्या बोल कृष्ण नंदन वर्मा
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब से उन्होंने होश संभाला है मुहर्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते आए हैं. इस तरह का आयोजन देख कर उन्हें भी अपना बचपन याद आ जाती है. बता दें कि मंत्री हर साल अपने गांव आते हैं और मुहर्रम में शामिल होते हैं.