पटनाः बिहार के प्राथमिक स्कूलों (Primary Schools Headmaster Recruitment) में प्रधान शिक्षकों के 40,518 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पर शिक्षा विभाग (Education Department) ने एक कदम और आगे बढ़ाया है. इन पदों को जिलावार आवंटित किया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों से आरक्षण रोस्टर के तहत कोटिवार खाली पदों की रिपोर्ट मांगी है.
इसे भी पढ़ें- शिक्षक अभ्यर्थियों ने नए आदेश पर उठाए सवाल, कहा- DEO-DPO के भरोसे नहीं हो सकती सही तरीके से जांच
शिक्षा विभाग ने पटना में 1984, गया में 1697, पश्चिम चंपारण में 1639, मुजफ्फरपुर में 1632, समस्तीपुर में 1540, सारण में 1436, दरभंगा में 1424, नालंदा में 1352, भागलपुर में 902, भोजपुर में 1139, अरवल में 335, अररिया में 1327, औरंगाबाद में 1093, पूर्णिया में 1354, रोहतास में 1271, शेखपुरा में 247, सीतामढ़ी में 1107, सिवान में 1209, सुपौल में 1047, वैशाली में 1112, मधेपुरा में 810, मधुबनी में 1883, कटिहार में 1115, गोपालगंज में 1055, जहानाबाद में 547, नवादा में 963, सहरसा में 754, शिवहर में 216, बक्सर में 651, पूर्वी चंपारण में 1914 कटिहार में 1115 पदों समेत कुल 40518 पदों को विभिन्न जिलों को आवंटित कर दिया गया है.
प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने अधिसूचना जारी की है और जिलों को आरक्षण रोस्टर संपादित करते हुए कोटिवार रिक्ति की रिपोर्ट 23 अक्टूबर तक भेजने का निर्देश दिया है. जिलों से पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षा विभाग 40,518 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को भेजेगा. जिसके बाद इस पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन: शिक्षा विभाग का आदेश- 'DEO जल्द पूरी करें अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच'
बता दें कि बिहार में बीपीएससी लिखित परीक्षा के जरिए प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति करेगा. प्रधान शिक्षक नियोजन इकाइयों के दायरे से बाहर रहेंगे और शिक्षा विभाग की गाइडलाइंस पर काम करेंगे. उनका संवर्ग और वेतनमान भी अलग रहेगा.