पटना: पटना पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में दवा व्यवसायी हत्या का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद किया गया है.
पीरबहोर थाना प्रभारी रिजवान अहमद खां ने बताया कि बीते शनिवार को सोनू की किसी बात को लेकर दवा व्यवसायी संजीव कुमार के साथ बहस हुई थी. जिसके चलते आवेश में आकर उसने संजीव को गोली मार दी, जिससे संजीव की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, पुलिस की इस कामयाबी पर लेकर पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने पुलिस कर्मियों को बधाई दी.
गाड़़ी पार्क करने को लेकर हुआ था विवाद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को गोविंद मित्रा रोड स्थित रजनीश सर्जिकल के मालिक संजीव कुमार सिन्हा की मां दुर्गा सर्जिकल के मालिक सोनू कुमार गुप्ता से ग्राहक की गाड़ी लगाने को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद आवेश में आकर सोनू कुमार गुप्ता ने संजीव सिन्हा की हत्या कर दी और फरार हो गया.
बरहवा घाट से किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इसी क्रम में पुलिस ने पटना के बरहरवा घाट के समीप आरोपी सोनू को हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, आरोपी ने भी पुलिसिया बयान में हत्या की बात कबूली है. बहरहाल इस घटना में घायल रजनीश सर्जिकल के स्टाफ सन्नी कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है.