ETV Bharat / city

पटनाः दानापुर नगर परिषद इलाके में जल संकट, पाइप लाइन खराब होने से परेशानी

दानापुर नगर परिषद (Danapur Nagar Parishad) के वार्ड संख्या 14 में शुद्ध पेयजल के संकट से लोग परेशान हैं. पाइप लाइन खराब हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पढ़े पूरी खबर.

दानापुर नगर परिषद
दानापुर नगर परिषद
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 6:58 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के दानापुर नगर परिषद इलाके में स्थानीय लोग इन दिनों गंभीर जल संकट से परेशान (Drinking Water Problem In Danapur) हैं. नगर परिषद इलाके के वार्ड संख्या 14 के सुलतानपुर शनिचरा स्थान मोहल्ले में पानी का गंभीर संकट है. जल संकट से लोगों में काफी आक्रोश है. पानी की जुगाड़ में लोग सुबह से ही लोग बाल्टी और डिब्बा लेकर इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- दानापुर नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स वसूलेंगी निजी एजेंसियां, निकाला गया टेंडर

अधिकारियों से लोग लगा चुके हैं गुहारः नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के सहायक कार्यपालक अभियंता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से समस्या की शिकायत कर चुके हैं. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. लोगों ने मामले को लेकर आगामी नगर निकाय चुनाव में वोट बहिष्कार की बात कही है.

पुरानी पाइप लाइन है डैमेजः स्थानीय लोगों ने बताया कि कई साल पहले पाइप लाइन इलाके में बिछाया गया था. कई जगह पर पाइप लाइन डैमेज हो चुका है. पहले थोड़ा-बहुत पानी आता था. हाल के दिनों में पानी का सप्लाई पूरी तरह बंद हो गया है. मोहल्ले में लगा चापाकल भी कई सालों से खराब पड़ा हुआ है. कई लोगों ने बताया कि मजबूरी में बाहर से खरीदकर पानी पीना पड़ता है.

अधिकारियों ने जल्द शुद्ध पेयजल का भरोसा दिलायाः पीएचईडी के सहायक कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि जांच कराया जायेगा और पेयजल की समुचित व्यवस्था करायी जायेगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता से समस्या के जल्द समाधान कराने को कहा गया है. वहीं एसडीओ विक्रम विरकर ने बताया कि पेयजल समस्या का जल्द निदान किया जायेगा और लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जायेगा.

ये भी पढ़ें- पंचायत को नगर परिषद में जोड़े जाने के मामले की हुई सुनवाई, HC ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के दानापुर नगर परिषद इलाके में स्थानीय लोग इन दिनों गंभीर जल संकट से परेशान (Drinking Water Problem In Danapur) हैं. नगर परिषद इलाके के वार्ड संख्या 14 के सुलतानपुर शनिचरा स्थान मोहल्ले में पानी का गंभीर संकट है. जल संकट से लोगों में काफी आक्रोश है. पानी की जुगाड़ में लोग सुबह से ही लोग बाल्टी और डिब्बा लेकर इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- दानापुर नगर परिषद में होल्डिंग टैक्स वसूलेंगी निजी एजेंसियां, निकाला गया टेंडर

अधिकारियों से लोग लगा चुके हैं गुहारः नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के सहायक कार्यपालक अभियंता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से समस्या की शिकायत कर चुके हैं. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. लोगों ने मामले को लेकर आगामी नगर निकाय चुनाव में वोट बहिष्कार की बात कही है.

पुरानी पाइप लाइन है डैमेजः स्थानीय लोगों ने बताया कि कई साल पहले पाइप लाइन इलाके में बिछाया गया था. कई जगह पर पाइप लाइन डैमेज हो चुका है. पहले थोड़ा-बहुत पानी आता था. हाल के दिनों में पानी का सप्लाई पूरी तरह बंद हो गया है. मोहल्ले में लगा चापाकल भी कई सालों से खराब पड़ा हुआ है. कई लोगों ने बताया कि मजबूरी में बाहर से खरीदकर पानी पीना पड़ता है.

अधिकारियों ने जल्द शुद्ध पेयजल का भरोसा दिलायाः पीएचईडी के सहायक कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि जांच कराया जायेगा और पेयजल की समुचित व्यवस्था करायी जायेगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता से समस्या के जल्द समाधान कराने को कहा गया है. वहीं एसडीओ विक्रम विरकर ने बताया कि पेयजल समस्या का जल्द निदान किया जायेगा और लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जायेगा.

ये भी पढ़ें- पंचायत को नगर परिषद में जोड़े जाने के मामले की हुई सुनवाई, HC ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.