ETV Bharat / city

IMA कॉन्फ्रेंस में सम्मानित तेलंगाना के डॉक्टर संजीव बोले- 'चिकित्सकों की इंटरएक्टिव मीटिंग बेहद जरूरी' - etv bharat

पटना के एसके मेमोरियल हॉल में आईएमए का 96वां एनुअल कॉन्फ्रेंस (IMA National Conference in Patna) का आयोजन किया जा रहा है. आईएमए कॉन्फ्रेंस में सम्मान प्राप्त करने के बाद तेलंगना से आए डॉक्टर संजीव सिंह यादव ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए चिकित्सकों की इंटरएक्टिव मीटिंग जरूरी है.

आईएमए कॉन्फ्रेंस में सम्मानित डॉक्टर संजीव
आईएमए कॉन्फ्रेंस में सम्मानित डॉक्टर संजीव
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 10:14 PM IST

पटना: राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 96वां एनुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन चल रहा है. जिसमें सोमवार को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाले 200 से ज्यादा चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इसमें तेलंगाना प्रदेश के 22 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. जिसमें डॉक्टर दुरु द्वारकानाथ रेड्डी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और डॉक्टर संजीव सिंह यादव को बेस्ट एकेडमी ऑफ आईएमए एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- सावधान! बिहार में कोरोना विस्फोट से बढ़ा 'ओमीक्रोन' का खतरा, जानलेवा साबित हो सकती है लापरवाही

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटी के नेशनल सेक्रेटरी डॉक्टर डॉक्टर संजीव सिंह यादव ने कहा कि बिहार में आईएमए के नेशनल एनुअल कॉन्फ्रेंस का बेहद शानदार आयोजन किया गया है. मंगलवार को बिहार के डॉक्टर सहजानंद सिंह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. ऐसे में उन्हें विश्वास है कि डॉक्टर सहजानंद के नेतृत्व में आईएमए नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा.

आईएमए कॉन्फ्रेंस में सम्मानित डॉक्टर संजीव

''मैं पहली बार बिहार आया हूं और मुझे जरा भी तकलीफ नहीं हुई है. यहां के लोग काफी सहज हैं. आईए ए के एनुअल कॉन्फ्रेंस में एटमॉस्फेयर काफी शानदार है और सेंट्रल काउंसिल की मीटिंग काफी लाभप्रद रही है. बिहार यात्रा के दौरान रविवार को मैंने बोधगया का भ्रमण किया. ऐसे में उन्हें सड़क बेहद खराब मिली. हालांकि, प्रदेश में विकास कार्य हो रहे हैं और बिहार का दौरा उनका शानदार अनुभव वाला रहा है.''- डॉ. संजीव सिंह यादव, नेशनल सेक्रेटरी, IMA एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटी

ये भी पढ़ें- 3 जनवरी से बिहार में बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर संशय, स्वास्थ्य विभाग ने जारी नहीं किया कोई निर्देश

डॉक्टर संजीव सिंह यादव ने कहा कि आईएमए के वार्षिक अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर कई सेशन आयोजित किए गए हैं. मेडिकल फील्ड में विभिन्न मेडिकल विषयों पर सेशन का आयोजन हमेशा लाभप्रद रहता है. यहां जो कुछ भी एकेडमिक सेशन आयोजित किए गए हैं, उसमें भारत के बड़े-बड़े चिकित्सकों ने अपनी सर्जरी और ट्रीटमेंट के अनुभवों को साझा किया है. मेडिकल फील्ड में जो भी नवाचार हो रहा है और नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, उन सब पर विस्तार से चर्चा की गई है जो सभी चिकित्सकों के लिए काफी फायदेमंद रही है.

अभी कोरोना के समय में मरीजों को काफी परेशानियां हो रही हैं, ऐसे में यह मीटिंग काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. जैसे अभी नया ओमिक्रोन आ गया है और इसका ट्रीटमेंट प्रोटोकोल नहीं पता है. ऐसे में रिसर्च इसके ट्रीटमेंट को लेकर जानकारी दे रहे हैं. मेडिकल फील्ड में इस प्रकार के इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन बेहद जरूरी होता है, ताकि पब्लिक तक नए और अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं पहुंचाई जा सकें.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 96वां एनुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन चल रहा है. जिसमें सोमवार को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट करने वाले 200 से ज्यादा चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. इसमें तेलंगाना प्रदेश के 22 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. जिसमें डॉक्टर दुरु द्वारकानाथ रेड्डी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और डॉक्टर संजीव सिंह यादव को बेस्ट एकेडमी ऑफ आईएमए एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- सावधान! बिहार में कोरोना विस्फोट से बढ़ा 'ओमीक्रोन' का खतरा, जानलेवा साबित हो सकती है लापरवाही

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटी के नेशनल सेक्रेटरी डॉक्टर डॉक्टर संजीव सिंह यादव ने कहा कि बिहार में आईएमए के नेशनल एनुअल कॉन्फ्रेंस का बेहद शानदार आयोजन किया गया है. मंगलवार को बिहार के डॉक्टर सहजानंद सिंह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. ऐसे में उन्हें विश्वास है कि डॉक्टर सहजानंद के नेतृत्व में आईएमए नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा.

आईएमए कॉन्फ्रेंस में सम्मानित डॉक्टर संजीव

''मैं पहली बार बिहार आया हूं और मुझे जरा भी तकलीफ नहीं हुई है. यहां के लोग काफी सहज हैं. आईए ए के एनुअल कॉन्फ्रेंस में एटमॉस्फेयर काफी शानदार है और सेंट्रल काउंसिल की मीटिंग काफी लाभप्रद रही है. बिहार यात्रा के दौरान रविवार को मैंने बोधगया का भ्रमण किया. ऐसे में उन्हें सड़क बेहद खराब मिली. हालांकि, प्रदेश में विकास कार्य हो रहे हैं और बिहार का दौरा उनका शानदार अनुभव वाला रहा है.''- डॉ. संजीव सिंह यादव, नेशनल सेक्रेटरी, IMA एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटी

ये भी पढ़ें- 3 जनवरी से बिहार में बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर संशय, स्वास्थ्य विभाग ने जारी नहीं किया कोई निर्देश

डॉक्टर संजीव सिंह यादव ने कहा कि आईएमए के वार्षिक अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर कई सेशन आयोजित किए गए हैं. मेडिकल फील्ड में विभिन्न मेडिकल विषयों पर सेशन का आयोजन हमेशा लाभप्रद रहता है. यहां जो कुछ भी एकेडमिक सेशन आयोजित किए गए हैं, उसमें भारत के बड़े-बड़े चिकित्सकों ने अपनी सर्जरी और ट्रीटमेंट के अनुभवों को साझा किया है. मेडिकल फील्ड में जो भी नवाचार हो रहा है और नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, उन सब पर विस्तार से चर्चा की गई है जो सभी चिकित्सकों के लिए काफी फायदेमंद रही है.

अभी कोरोना के समय में मरीजों को काफी परेशानियां हो रही हैं, ऐसे में यह मीटिंग काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. जैसे अभी नया ओमिक्रोन आ गया है और इसका ट्रीटमेंट प्रोटोकोल नहीं पता है. ऐसे में रिसर्च इसके ट्रीटमेंट को लेकर जानकारी दे रहे हैं. मेडिकल फील्ड में इस प्रकार के इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन बेहद जरूरी होता है, ताकि पब्लिक तक नए और अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं पहुंचाई जा सकें.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.