पटना: महापर्व छठ (Chhath Mahaparv 2021) की तैयारियां पटना जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. सोमवार को इसी कड़ी में पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल (Patna Divisional Commissioner Sanjay Agarwal)और जिलाधिकारी के साथ-साथ पटना नगर निगम के अधिकारियों ने दीघा इलाके में स्थित कई घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाटी पुल घाट पर चल रहे नावों की मरम्मती को जल्द से जल्द घाट से हटाने के दिशा निर्देश भी जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें- मंत्री नितिन नवीन ने छठ को लेकर किया घाटों का निरीक्षण, कहा- गंगा के बढ़ते जलस्तर से बढ़ी परेशानी
पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण घाटों के निर्माण कार्य में हो रही असुविधा को लेकर चिंता भी जताई है. घाटों पर चल रही छठ की तैयारियों के बाबत जानकारी देते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया है कि इस वर्ष छठ महापर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. हालांकि इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का लोगों को पालन करते हुए घाटों पर आवश्यक तैयारियां करवाई जा रही हैं. जो छठ व्रति घाटों तक आना चाहेंगे, उनके लिए मुकम्मल व्यवस्थाएं पटना जिला प्रशासन की ओर से करवाई जा रही है.
यह भी पढ़ें- दिवाली और छठ को लेकर चलायी जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
"हाल के दिनों में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण घाटों के निर्माण में थोड़ी बहुत बाधाएं उत्पन्न हो रही है. बावजूद उसके पटना जिला प्रशासन, सिंचाई विभाग, नगर निगम, बिजली विभाग और पुल निगम विभाग के सभी वरीय अधिकारी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. सभी तैयारियां समय पर पूरी हो जाएगी, इसको लेकर लगातार प्रयास जारी है."- संजय अग्रवाल,पटना प्रमंडलीय आयुक्त
यह भी पढ़ें- दिल्ली में छठ पूजा हाेगी या नहीं 27 अक्टूबर काे हाेगा फैसला
सभी घाटों पर पटना जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल बताते हैं पूजा ढंग से संपन्न कराना हर वर्ष एक चुनौती होता है. महापर्व को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए विभाग और पूजा समिति लगी रहती है. गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद अगले हफ्ते से गंगा नदी में बैरीकेटिंग का कार्य शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- धार्मिक सद्भाव की मिसाल बनीं मुस्लिम महिलाएं, छठ पूजा के लिए बनाती हैं चूल्हे
संजय अग्रवाल ने बताया है कि फिलहाल गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कई घाटों पर काम अवरुद्ध हो गए हैं और ऐसे में अगले सोमवार तक पटना जिले के सभी खतरनाक घाटों की सूची बनाकर छठ व्रतियों को इस पूरे मामले की जानकारी दे दी जाएगी.
बता दें कि यह त्योहार चार दिनों तक चलता है. इस साल छठ पूजा पर्व 10 नवंबर, 2021 को है. हालांकि, त्योहार 8 नवंबर से शुरू हो जाएगा, जो 11 नवंबर को समाप्त होगा. यह पर्व देश और दुनिया में अपनी खास पहचान के साथ बेहद लोकप्रिय है.
यह भी पढ़ें- छठ पर्व की तैयारी शुरू, घाट निर्माण की गति धीमी