ETV Bharat / city

विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में घमासान, BJP ने कसा तंज - आरजेडी नेता विजय प्रकाश

आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने 5 सीटों में से 4 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा ठोका है. उनका कहना है कि आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर, बेलहर और नाथनगर सीटों पर लड़ना स्वभाविक बताया.

तंज
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 6:17 PM IST

पटना: बिहार में 5 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर वाद-विवाद शुरू हो गया है. महागठबंधन के नेता अपनी-अपनी सीट को लेकर दावे कर रहे हैं. आरजेडी ने इन 5 सीटों में से 4 सीटों पर दावा ठोका है. वहीं, कांग्रेस 2 सीटों पर लड़ने का दावा कर रही है. इसके अलावा हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पहले ही 2 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था.

आरजेडी का दावा
आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने 5 सीटों में से 4 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा ठोका है. उनका कहना है कि आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर, बेलहर और नाथनगर सीटों पर लड़ना स्वभाविक बताया. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा में इन सीटों पर आरजेडी दूसरे नंबर पर थी. इस हिसाब से इन सीटों पर आरजेडी की दावेदारी स्वभाविक है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता बैठकर सीटों पर सहमति बना लेंगे. महागठबंधन में एनडीए जैसे हालात नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

कांग्रेस का दावा
सीट शेयरिंग के मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने 2 सीटों पर लड़ने का दावा ठोका है. उन्होंने कहा है कि उपचुनाव में इतनी सीटें नहीं है कि सभी घटक दलों को प्रतिनिधित्व मिल सके. उनकी कोशिश है कि सभी साथ मिलकर चुनाव लड़े. लेकिन, उन्होंने भी कांग्रेस की 2 सीटें स्वभाविक बताया.

पटना
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा

हम का दावा
इधर हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पहले से ही नाथनगर पर चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोक चुके हैं. उन्होंने किशनगंज और नाथनगर दोनों ही सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था. लेकिन, किशनगंज कांग्रेस की जीती हुई सीट है, इसलिए उन्होंने किशनगंज की सीट को छोड़ दिया. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव से इस मसले पर बात हो चुकी है. बीजेपी को हराने के लिए सभी को अपना स्वार्थ छोड़ना होगा.

पटना
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

बीजेपी ने कसा तंज
वहीं, महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने बड़े ही व्यंग्यात्मक तरीके से तंज कसते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि महागठबंधन इस बार चुनाव लड़ रही है या नहीं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद तो सभी बिल में छुप गए थे. जनता इस बार उनके झांसे में नहीं आने वाली है.

सीट शेयरिंग की स्थिति
बहरहाल, एनडीए हो या महागठबंधन, उपचुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी मामला फंसा हुआ है. महागठबंधन के साथ-साथ एनडीए में भी जेडीयू और बीजेपी के बीच बैठक का दौर शुरू है. अब देखना यह है कि जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी में कितनी सीटों पर सहमति बन पाती है.

पटना: बिहार में 5 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर वाद-विवाद शुरू हो गया है. महागठबंधन के नेता अपनी-अपनी सीट को लेकर दावे कर रहे हैं. आरजेडी ने इन 5 सीटों में से 4 सीटों पर दावा ठोका है. वहीं, कांग्रेस 2 सीटों पर लड़ने का दावा कर रही है. इसके अलावा हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पहले ही 2 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था.

आरजेडी का दावा
आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने 5 सीटों में से 4 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा ठोका है. उनका कहना है कि आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर, बेलहर और नाथनगर सीटों पर लड़ना स्वभाविक बताया. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा में इन सीटों पर आरजेडी दूसरे नंबर पर थी. इस हिसाब से इन सीटों पर आरजेडी की दावेदारी स्वभाविक है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता बैठकर सीटों पर सहमति बना लेंगे. महागठबंधन में एनडीए जैसे हालात नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

कांग्रेस का दावा
सीट शेयरिंग के मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने 2 सीटों पर लड़ने का दावा ठोका है. उन्होंने कहा है कि उपचुनाव में इतनी सीटें नहीं है कि सभी घटक दलों को प्रतिनिधित्व मिल सके. उनकी कोशिश है कि सभी साथ मिलकर चुनाव लड़े. लेकिन, उन्होंने भी कांग्रेस की 2 सीटें स्वभाविक बताया.

पटना
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा

हम का दावा
इधर हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पहले से ही नाथनगर पर चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोक चुके हैं. उन्होंने किशनगंज और नाथनगर दोनों ही सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था. लेकिन, किशनगंज कांग्रेस की जीती हुई सीट है, इसलिए उन्होंने किशनगंज की सीट को छोड़ दिया. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव से इस मसले पर बात हो चुकी है. बीजेपी को हराने के लिए सभी को अपना स्वार्थ छोड़ना होगा.

पटना
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

बीजेपी ने कसा तंज
वहीं, महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने बड़े ही व्यंग्यात्मक तरीके से तंज कसते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि महागठबंधन इस बार चुनाव लड़ रही है या नहीं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद तो सभी बिल में छुप गए थे. जनता इस बार उनके झांसे में नहीं आने वाली है.

सीट शेयरिंग की स्थिति
बहरहाल, एनडीए हो या महागठबंधन, उपचुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी मामला फंसा हुआ है. महागठबंधन के साथ-साथ एनडीए में भी जेडीयू और बीजेपी के बीच बैठक का दौर शुरू है. अब देखना यह है कि जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी में कितनी सीटों पर सहमति बन पाती है.

Intro:बिहार में 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में खटपट महागठबंधन के सभी नेता अपने-अपने सीट के लिए कर रहे हैं दावे तो वहीं एनडीए नेता महागठबंधन के इस खटपट पर ले रहे हैं चुटकी---


Body:पटना--- बिहार में होने वाले पांच सीटों पर उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर वाद विवाद शुरू हो गया है महागठबंधन के नेता अपने-अपने सीट को लेकर दावे कर रहे हैं आरजेडी हम और कांग्रेस ने अपने सीटो पर चुनाव लड़ने का दावा करने लगे हैं आरजेडी ने 5 सीटों में से 4 सीटों पर दावा ठोका है आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहां है कि आरजेडी महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है पिछले विधानसभा चुनाव में इन 4 सीटों पर आरजेडी दूसरे नंबर पर ही थी इसलिए दावेदारी भी आरजेडी की स्वभाविक है ,विजय प्रकाश ने कहा हम महागठबंधन में बैठकर सीटों पर सहमति बना लेंगे, हमारे यहां एनडीए जैसे कोई हालात नहीं है। वही सीट शेयरिंग के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि उपचुनाव में इतनी सीट नहीं है कि सभी घटक दलों को प्रतिनिधित्व मिल सके हमारी कोशिश है कि साथ मिलकर चुनाव लड़े लेकिन मदन मोहन झा ने भी कांग्रेस को 2 सीटों पर लड़ने का दावा किया है मदन मोहन झा ने कहा कि 2 सीट कांग्रेस की स्वाभाविक है इसलिए कांग्रेसी उप चुनाव में 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । इससे पहले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने किशनगंज और नाथनगर सीट पर दावेदारी कर चुके इस बहस की शुरुआत की उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव से हम मसले पर बात हो चुकी हैं हमारी पार्टी किशनगंज और नाथनगर में चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन किशनगंज कांग्रेस पार्टी की सीटिंग सीट होने के कारण हमने छोड़ दी है नाथनगर से सीट पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सभी को स्वार्थ छोड़ना होगा कुछ ना कुछ निछावर भी करना होगा । वहीं महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान पर बीजेपी चुटकी ली है बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहां है कि यह लोग चुनाव लड़ रहे हैं क्या, मुझे इनकी जानकारी नहीं है लोकसभा चुनाव के बाद तो यह सभी बिल में छुप गए थे जनता सब जान रही है अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है। बाइट--- मदन मोहन झा प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस बाइट--- विजय प्रकाश नेता आरजेडी बाइट--- नवल किशोर यादव नेता बीजेपी हो सके तो कल जीतन राम मांझी का बाइट भेजे हुए थे लगाना होगा तो प्लीज लगा लीजिए गा


Conclusion: बाहर हाल एनडीए हो या महागठबंधन उपचुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी मामला फंसा हुआ है चाहे महागठबंधन के नेता जितने भी दावे कर ले चुनाव लड़ने का लेकिन अभी तक सीट बंटवारे फाइनल नहीं हुआ है तो वहीं एनडीए में भी जदयू और बीजेपी के बीच बैठक का दौर शुरू है देखते हैं जदयू और बीजेपी एलजेपी में कितने सीटों पर सहमति बन पाती है। ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.