पटना: राजधानी पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय (BJP State Office in Patna) में किसान मोर्चा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें, आम बजट में किसानों के लिए क्या कुछ नया दिया गया है इसके बारे में चर्चा की गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के विधान पार्षद देवेश कुमार और किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल मौजूद (Saroj Ranjan Patel State President of Kisan Morcha) रहे. सरोज रंजन पटेल ने इस मौके पर कहा कि ये बजट किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव की दो टूकः तेजस्वी नहीं बनेंगे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष
सरोज रंजन पटेल ने कहा कि देश की वित्त मंत्री ने जिस तरह से इस बार आम बजट पेश किया है. किसानों को इससे काफी फायदा होने वाला है और किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कई योजनाओं की भी शुरुआत करने की बात उन्होंने की है. उन्होंने कहा कि देश में दलहन और तिलहन की खेती किसान ज्यादा से ज्यादा करें. इसको लेकर भी कई योजनाओं की शुरुआत देश में होगी. किसानों को इसके लिए आर्थिक सहायता भी केंद्र सरकार देगी.
'पाम आयल की कमी जिस तरह से देखी जा रही है. दक्षिण भारत में कई राज्यों में का पाम आयल के उत्पादन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के लिए 11,000 करोड़ से ज्यादा रुपए भी केंद्र सरकार ने इस बजट में दिया है. इससे किसानों को काफी फायदा होगा और खाद्य तेल के उत्पादन में बृद्धि होगी. साथ ही वर्ष 2023 में मोटे अनाज के उपज पर भी सरकार ने ध्यान दिया है. वर्ष 2023 को मोटे अनाज उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चुना गया है. किसानों को इससे फायदे होगा.' - सरोज रंजन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, किसान मोर्चा
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश कर रही है. किसान सम्मान योजना सहित कई योजना को चलाकर किसान को लगातार फायदा पहुंचाया जा रहा है. इस बार आम बजट जिस तरह से लाया गया है. किसान इससे और ज्यादा खुशहाल होंगे. किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में हम लोग सेमिनार कर आम बजट में जो किसानों को सहूलियत दी गई है. वह किसानों को बताएंगे.
किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर किसानों को इस योजना के बारे में जानकारी देंगे और इस योजना से लाभ लेने का भी बात किसानों से करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता जितना हो सकेगा वो किसानों के पास जाकर उन्हें मदद करने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- VIDEO: छपरा में खुलकर हो रही नकल, खिड़की के रास्ते पहुंचाई जा रही चिट
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने रविवार को बुलाई समीक्षा बैठक, पुलिस के वरिय अधिकारी को देंगे अहम निर्देश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP