पटना: दीपावली का पहला दिन धनतेरस के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है. धनतेरस के दिन भगवान कुबेर की पूजा होती है. कुबेर के वरदान से घर में अपार धन के भंडार लग सकते हैं. इनके पूजन के लिए धनतेरस के दिन कई उपाय भी किए जाते हैं.
धातुओं से बने बर्तन खरीदने का बड़ा महत्व
धनतेरस पर विभिन्न धातुओं से बने बर्तन, सोना, चांदी खरीदने का बड़ा महत्व होता है. इस दिन धातु का सामान खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि धनतेरस पर दिन के समय या संध्याकाल में अगर खरीदारी की जाए तो तमाम मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.
धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त:
पूजन मुर्हुत : शाम 07:08 बजे से रात 08:14 बजे तक
प्रदोष काल : शाम 05:39 से रात 08:14 बजे तक
वृषभ काल : शाम 06:51 से रात 08:47 बजे तक
25 अक्टूबर 2019: त्रयोदशी तिथि प्रारंभ - सुबह 07:08 बजे से
26 अक्टूबर 2019: त्रयोदशी तिथि समाप्त - दोपहर 03:46 बजे
पूजा कि अवधि: 1 घंटा 06 मिनट
धनतेरस पर खरीददारी का शुभ मुहूर्त :
धनतेरस के दिन सूर्योदय से लेकर सुबह 10:40 मिनट तक.
दोपहर 12:05 से दोपहर 02:53 मिनट तक.
शाम 04:17 मिनट से शाम 05:42 मिनट तक.
रात 9 बजे से रात 10:30 तक धनतेरस की खरीददारी करें.
ऐसे करें धनतेरस पर पूजन:
ऐसी मान्यता है कि भगवान कुबेर को सफेद मिठाई और धनवंतरि को पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए.
फल, फूल, चावल, रोली, चंदन, धूप व दीप के साथ पूजन करना चाहिए.
धनतेरस की शाम को तिल के तेल से दीपक जलाएं.
शाम की पूजा में सबसे पहले गणेशजी की पूजा करें.
गणेशजी की पूजा के बाद लक्ष्मीजी की पूजा करें.
लक्ष्मीजी की पूजा के बाद भगवान धन्वन्तरि और यमराज जी की पूजा करें.
पूजा के बाद दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके यमराज को जल दें.
धनतेरस के दिन क्या खरीदें?
कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुंद्र मंथन से धनवंतरि प्रकट हुए. धनवंतरि जब प्रकट हुए थे तो उनके हाथो में अमृत से भरा कलश था. इसलिए ही इस दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है. विशेषकर सोने या चांदी की चीज़ें खरीदने का महत्व है. धनतरेस के दिन बहुत से लोग लक्ष्मी-गणेश जी बने हुए सोने-चांदी के सिक्के खरीदते हैं, जो कि बहुत ही शुभ माने जाते हैं, लेकिन जो लोग ये नहीं खरीद सकते, वो स्टील, पीतल या तांबे आदि का बर्तन खरीद सकते हैं.
झाडू खरीदने का विधान:
धनतेरस से दीपावली की शुरूआत होती है तो इस दिन घर की साफ-सफाई करना जरूरी होता है. क्या आप जानते हैं धनतेरस पर झाडू खासतौर पर खरीदी जाती है. धनतेरस के दिन झाडू खरीदने का विधान घर की साफ-सफाई से लिया जाता है.