ETV Bharat / city

राजधानी के पंडालों में दिख रही है खूब रौनक, मां के दर्शन के लिए पहुंच रही भक्तों की भीड़ - ईटीवी न्यूज

राजधानी पटना के बिहटा में नवरात्र में खूब रौनक दिख रही है. मां का पट खुलने के बाद से दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ पंडालों में उमड़ पड़ी है. कहीं भव्य काली मां की प्रतिमा तो कहीं मां डॉक्टर की रूप में विराजमान हैं. 'डॉक्टर मां' वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं.

पंडालों में दिख रही है खूब रौनक
पंडालों में दिख रही है खूब रौनक
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 8:06 PM IST

पटना: शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) के मौके पर मां का पट खुलने के बाद राजधानी पटना (Capital Patna) से सटे बिहटा में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पूजा समिति के आयोजकों ने इस बार तरह-तरह की मूर्ति की स्थापना की है. कहीं भव्य काली मां की प्रतिमा (Gorgeous Kali Maa Statue in Patna) तो कहीं मां दुर्गा तो वहीं, कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) को लेकर डॉक्टर मां की प्रतिमा की भी स्थापना की गई है. जो काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- सासाराम में बच्चों ने सजाया पंडाल, दर्शनार्थियों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

'डॉक्टर मां' की प्रतिमा की स्थापना होने के बाद लोग भी देखने के लिए पूजा पंडाल में पहुंच रहे हैं और सेल्फी भी ले रहे हैं. बताते चलें कि बिहटा स्थित अति प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण में भारत माता पूजा समिति के नवयुवक संघ के द्वारा इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा के अलावा डॉ मां की प्रतिमा की भी स्थापना की गई है जो काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

देखें वीडियो

डॉक्टर मां की प्रतिमा में कोविड को लेकर तमाम जानकारियां दी गई हैं. वहीं इसके अलावा अन्य पूजा पंडाल में वैक्सीन लेने को लेकर पोस्टर भी चिपकाए गए हैं और लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने का एक जरिया बना हुआ है. इधर, 'डॉक्टर मां' की प्रतिमा को देखने के लिए भक्त दूर-दराज से पहुंच रहे हैं और प्रतिमा के साथ अपने परिजनों के साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा: थाईलैंड से आया माता के दरबार के लिए फूल, आकर्षित हो रहे भक्त

इसके अलावा बिहटा के समस्तु स्थान में श्री श्री काली पूजा एवं दुर्गा पूजा समिति मीडिया क्लब के द्वारा इस बार सरकार के नियमों का पालन करते हुए भव्य काली मां एवं दुर्गा मां की प्रतिमा की स्थापना की गई है. पंडालों की सजावट और मां की मूर्ति की सजावट को देखने के लिए लोग भी दूर-दराज से पूजा पंडाल में पहुंच रहे हैं.

वहीं, नवयुवक संघ के सदस्य निखिल कुमार ने बताया कि पिछले दो साल से देश मे कोरोना के कारण कई लोगों की मौत हो गई. उस समय डॉक्टर एवं पुलिस हमारे भगवान के रूप में काम कर रहे थे. इसलिए हम सभी लोगों ने इस बार कुछ अलग करने का सोचा और अपने दुर्गा मां के साथ डॉक्टर मां की प्रतिमा की स्थापना की गई. कोविड एंव वैक्सीन को लेकर तमाम जानकारियां दी गई हैं और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- व्यवसायी के घर से 15 लाख की चोरी, दुर्गा पूजा के पर्व को लेकर गए थे गांव

इसके अलावा दुर्गा पूजा को लेकर बिहटा में भी स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद है. पूरे क्षेत्र में पुलिस की तैनाती की गई है. इसके अलावा क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी कर रही है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इस बार दुर्गा पूजा में छूट देते हुए पूजा करने की अनुमति दी है लेकिन कोविड के तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा पंडाल बना है. पूजा समिति के लोगों को वैक्सीन लगाना अनिवार्य है.

वैक्सीन के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए हर पूजा समिति को बताना है. जिसका उदाहरण साफ तौर पर बिहटा में देखा जा सकता है. तमाम पूजा पंडालों में कोविड के प्रति जागरूक करने के लिए बैनर लगाए गए हैं. नवयुवक संघ के सदस्य धनंजय कुमार ने बताया कि एक मां तो पहले से ही विराजमान है जो हर साल हम लोग बैठाते आते हैं.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा के मद्देनजर छावनी में तब्दील राजधानी पटना, संवेदनशील जगहों पर अर्धसैनिक बल तैनात

'पिछले 2 सालों से देश में जिस तरह से स्थिति कोरोना के कारण बनी हुई थी उस स्थिति में डॉक्टर धरती के भगवान के रूप में काम किये और लोगों की जान बचाने का काम किये हैं और आज भी डॉक्टर लोगों की जान बचाने का काम कर रहे है. इसलिए डॉक्टर मां की प्रतिमा को मां के पास बैठाया गया है. लोगों को कोरोना एवं वैक्सीन के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि कोरोना जैसी बीमारी से लोगों को बचाया जा सके. मात्र वैक्सिन एक दवा है जो इस बीमारी से लोगों को बचाएगी.' : धनंजय कुमार, सदस्य, नवयुवक संघ

ये भी पढ़ें- दुर्गा अष्टमी पर प्रियंका गांधी ने बुआ के घर जाकर किया कन्या पूजन

ये भी पढ़ें- राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बिहार वासियों को दुर्गा पूजा और विजयदशमी की दी बधाई

पटना: शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) के मौके पर मां का पट खुलने के बाद राजधानी पटना (Capital Patna) से सटे बिहटा में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पूजा समिति के आयोजकों ने इस बार तरह-तरह की मूर्ति की स्थापना की है. कहीं भव्य काली मां की प्रतिमा (Gorgeous Kali Maa Statue in Patna) तो कहीं मां दुर्गा तो वहीं, कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) को लेकर डॉक्टर मां की प्रतिमा की भी स्थापना की गई है. जो काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- सासाराम में बच्चों ने सजाया पंडाल, दर्शनार्थियों के लिए बना आकर्षण का केंद्र

'डॉक्टर मां' की प्रतिमा की स्थापना होने के बाद लोग भी देखने के लिए पूजा पंडाल में पहुंच रहे हैं और सेल्फी भी ले रहे हैं. बताते चलें कि बिहटा स्थित अति प्राचीन बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण में भारत माता पूजा समिति के नवयुवक संघ के द्वारा इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा के अलावा डॉ मां की प्रतिमा की भी स्थापना की गई है जो काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

देखें वीडियो

डॉक्टर मां की प्रतिमा में कोविड को लेकर तमाम जानकारियां दी गई हैं. वहीं इसके अलावा अन्य पूजा पंडाल में वैक्सीन लेने को लेकर पोस्टर भी चिपकाए गए हैं और लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने का एक जरिया बना हुआ है. इधर, 'डॉक्टर मां' की प्रतिमा को देखने के लिए भक्त दूर-दराज से पहुंच रहे हैं और प्रतिमा के साथ अपने परिजनों के साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा: थाईलैंड से आया माता के दरबार के लिए फूल, आकर्षित हो रहे भक्त

इसके अलावा बिहटा के समस्तु स्थान में श्री श्री काली पूजा एवं दुर्गा पूजा समिति मीडिया क्लब के द्वारा इस बार सरकार के नियमों का पालन करते हुए भव्य काली मां एवं दुर्गा मां की प्रतिमा की स्थापना की गई है. पंडालों की सजावट और मां की मूर्ति की सजावट को देखने के लिए लोग भी दूर-दराज से पूजा पंडाल में पहुंच रहे हैं.

वहीं, नवयुवक संघ के सदस्य निखिल कुमार ने बताया कि पिछले दो साल से देश मे कोरोना के कारण कई लोगों की मौत हो गई. उस समय डॉक्टर एवं पुलिस हमारे भगवान के रूप में काम कर रहे थे. इसलिए हम सभी लोगों ने इस बार कुछ अलग करने का सोचा और अपने दुर्गा मां के साथ डॉक्टर मां की प्रतिमा की स्थापना की गई. कोविड एंव वैक्सीन को लेकर तमाम जानकारियां दी गई हैं और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- व्यवसायी के घर से 15 लाख की चोरी, दुर्गा पूजा के पर्व को लेकर गए थे गांव

इसके अलावा दुर्गा पूजा को लेकर बिहटा में भी स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद है. पूरे क्षेत्र में पुलिस की तैनाती की गई है. इसके अलावा क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी कर रही है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने इस बार दुर्गा पूजा में छूट देते हुए पूजा करने की अनुमति दी है लेकिन कोविड के तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा पंडाल बना है. पूजा समिति के लोगों को वैक्सीन लगाना अनिवार्य है.

वैक्सीन के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए हर पूजा समिति को बताना है. जिसका उदाहरण साफ तौर पर बिहटा में देखा जा सकता है. तमाम पूजा पंडालों में कोविड के प्रति जागरूक करने के लिए बैनर लगाए गए हैं. नवयुवक संघ के सदस्य धनंजय कुमार ने बताया कि एक मां तो पहले से ही विराजमान है जो हर साल हम लोग बैठाते आते हैं.

ये भी पढ़ें- दुर्गा पूजा के मद्देनजर छावनी में तब्दील राजधानी पटना, संवेदनशील जगहों पर अर्धसैनिक बल तैनात

'पिछले 2 सालों से देश में जिस तरह से स्थिति कोरोना के कारण बनी हुई थी उस स्थिति में डॉक्टर धरती के भगवान के रूप में काम किये और लोगों की जान बचाने का काम किये हैं और आज भी डॉक्टर लोगों की जान बचाने का काम कर रहे है. इसलिए डॉक्टर मां की प्रतिमा को मां के पास बैठाया गया है. लोगों को कोरोना एवं वैक्सीन के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि कोरोना जैसी बीमारी से लोगों को बचाया जा सके. मात्र वैक्सिन एक दवा है जो इस बीमारी से लोगों को बचाएगी.' : धनंजय कुमार, सदस्य, नवयुवक संघ

ये भी पढ़ें- दुर्गा अष्टमी पर प्रियंका गांधी ने बुआ के घर जाकर किया कन्या पूजन

ये भी पढ़ें- राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बिहार वासियों को दुर्गा पूजा और विजयदशमी की दी बधाई

Last Updated : Oct 13, 2021, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.