पटना: उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तार किशोर प्रसाद ने 18 नगर निगमों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक की. उन्होंने 10 मई तक राज्य के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई कराने का निर्देश दिया है. साथ ही योजनाओं को समय पर पूरा करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया.
पंप हाउस की होगी मरम्मती
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस अवधि में सभी पंप हाउसों की मरम्मति भी सुनिश्चित कराई जाए. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोई समस्या हो, तो स्थानीय स्तर पर अथवा मुख्यालय स्तर से शीघ्र उसका समाधान सुनिश्चित करा लें. साथ ही शहरी निकायों में जल-जमाव की समस्या के निदान के लिए स्थानीय स्तर पर महापौर, उपमहापौर, विधायकगण, नगर पार्षदों का भी सुझाव लिया जाए. उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन समस्याओं के निराकरण एवं समुचित अनुश्रवण उप नगर आयुक्त को क्षेत्र आवंटित कर जिम्मेवारी सौंपी जाए.
हर घर नल का जल निश्चय योजना की समीक्षा
हर घर नल का जल निश्चय योजना को लेकर उपमुख्यमंत्री निर्देश देते हुए कहा कि जिन घरों में नल का संयोजन हो चुका है, उन्हें निर्बाध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें एवं शेष घरों में नल का संयोजन अविलंब कराना सुनिश्चित कराएं. पाइप बिछाने के क्रम में कटिंग किए गए सड़कों को मानसून आने से पहले हर हाल में मोटरेबल करना सुनिश्चित करें, ताकि जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो तथा स्थानीय नागरिकों को आवागमन में कठिनाई न हो सके. पक्की गली-नाली निश्चय योजना के अंतर्गत जहां भी टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है, वहां अविलंब निर्माण कार्य क्रियान्वित कराएं.
सम्राट अशोक भवन के निर्माण की समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी नगर आयुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि कई नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन के लिए भूमि उपलब्ध हो चुकी है, उन स्थानों पर निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करें. साथ ही, जिन निकायों में भूमि की उपलब्धता अब तक सुनिश्चित नहीं हो पाई है, उन जिलों में संबंधित जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्ता के साथ समन्वय स्थापित कर नगर आयुक्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं.
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन लाभुकों का सत्यापन हो चुका है, उन्हें नियमानुसार राशि उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि वह अपना काम पूरा कर सकें. शहरी क्षेत्रों में वेंडरों की सुविधा के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण कराया गया है. जिन स्थानों पर वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, वहां पात्र वेंडरों को नियमानुसार आवंटित किया जाए. साथ ही नए वेंडिंग जोन के निर्माण के लिए स्थल चिह्नित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.