पटना: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ (Dengue outbreak in Patna ) रहे हैं. सिर्फ एक दिन में 100 से अधिक मरीज मिलने लगे हैं. बीते 24 घंटे में शहर के तीन बड़े अस्पतालों में ही 115 मरीज मिले हैं. इनमें पीएमसीएच में 38, एनएमसीएच में 38 और आईजीआईएमएस में 39 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं पटना के अन्य सरकारी केंद्रों में भी डेंगू किट से जांच में 50 लोगों से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन एलाइजा जांच रिपोर्ट को ही स्वास्थ्य विभाग के तरफ से डेंगू पॉजिटिव माना जाता है और यह सरकारी तौर पर पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही उपलब्ध है.
ये भी पढ़ेंः पटना में दिखने लगा डेंगू का प्रकोप, जानिए इस रोग के पांच प्रमुख कारण
बढ़ते ही जा रहे हैं आंकड़े: पटना में डेंगू के बढ़ते आंकड़ों की बात करें तो अनुमानित आंकड़े के मुताबिक पटना जिले में बीते 24 घंटे में 350 से अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं. इनमें प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट भी शामिल हैं. प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट सरकार तक नहीं पहुंच रही. वरिष्ठ फिजीशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा है कि अभी के समय दिन में भी मच्छरों से बचाव करना है. घर में कहीं भी पानी का जमाव नहीं होने दें और जब बुखार शरीर व सिर में दर्द जोड़ों में असहनीय दर्द और शरीर में लाल चकत्ते होने लगे तो डेंगू जांच करा ले. सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच की निशुल्क व्यवस्था है.
"अभी के समय दिन में भी मच्छरों से बचाव करना है. घर में कहीं भी पानी का जमाव नहीं होने दें और जब बुखार शरीर व सिर में दर्द जोड़ों में असहनीय दर्द और शरीर में लाल चकत्ते होने लगे तो डेंगू जांच करा ले" - डॉ दिवाकर तेजस्वी, वरिष्ठ फिजीशियन
पटना में डेंगू का प्रकोप: पटना में बढ़ते डेंगू के प्रकोप के बीच राजधानी में बकरी के दूध की डिमांड काफी बढ़ गई है. इसके अलावा आयुर्वेदिक दुकानों पर पपीते के पत्ते के एक्सट्रैक्ट वाले टेबलेट की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. पपीते के पत्ते के एक्सट्रैक्ट वाले टेबलेट कई दुकानों से आउट ऑफ स्टॉक हो चुके हैं. वहीं बकरी के दूध की भी किल्लत चल रही है, इस वजह से बकरी का दूध काफी महंगा हो गया है.
बकरी की दूध की बढ़ी डिमांड: पटना में बकरी का दूध 500 से 600 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. बेली रोड के रुकनपुरा स्थित बकरी बाजार में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, जो बकरी के दूध की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन बकरी काफी कम दूध देती है, एक बकरी आधा लीटर से डेढ़ लीटर तक ही दूध देती है. ऐसे में दूध की किल्लत हो रही है और लोगों में डिमांड बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में डेंगू के डंक से लोग परेशान, बकरी के दूध की बढ़ी डिमांड