पटना: राजधानी समेत विभिन्न शहरों में डेंगू और चिकनगुनिया ने दस्तक दे दी है. हर दिन नए डेंगू के मरीज पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब में 20 सितंबर तक कुल 298 रोगियों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है.
298 मरीजों में हुई डेंगू की पुष्टि
डॉक्टरों ने बताया कि शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 35 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिसमें 26 मरीज राजधानी के हैं. वहीं, सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण में डेंगू के 2 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा नए मरीजों में समस्तीपुर, बेगूसराय, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी शहर और भागलपुर के 11 रोगी शामिल हैं. वहीं, राजधानी में चिकनगुनिया ने भी दस्तक दे दी है. वॉयरोलॉजी लैब के प्रमुख डॉ सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि कुल 298 मरीजों के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में 18 चिकनगुनिया और जैपेनिज इंसेफलाइटिस के 43 मरीज मिले हैं.
दो डॉक्टरों को निगल गया था डेंगू
पिछले साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में भी राजधानी में डेंगू ने भीषण कहर बरपाया था. पीएमसीएच में डेंगू से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा 250 पार कर गया था. वहीं, डेंगू की चपेट में आने से पटना और छपरा के दो डॉक्टरों की भी मौत हो गई थी. इसके अलावा डेंगू की चपेट में आने से गोपालगंज के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की भी मौत हो गई थी.
डेंगू के लक्षण:
- डेंगू एडीज मच्छरों के काटने से होता है, इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर पर लाल लाल चकत्ते दिखाई देते हैं.
- उल्टी होना, भूख कम लगना और ब्लड प्रेशर कम हो जाना इसके कुछ अन्य लक्षण है.
- डेंगू में 104 डिग्री तेज बुखार आता है और सिर में तेज दर्द होता है.
- डेंगू में जोड़ों में भी दर्द होता है, खाना पचाने में दिक्कत होती है.
- चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना और बॉडी में प्लेटलेट्स की कमी हो जाना खास लक्षण है.
बचाव और उपचार:
- रोगी को पैरासिटामॉल की गोली दी जा सकती है.
- जितना हो सके नारियल पानी और जूस पिएं.
- बुखार आने पर चिकित्सक से तुरंत मिलें.
- रोगी को ज्यादा से ज्यादा तरल चीजें दीजिए, ताकि उसके शरीर में पानी की कमी ना हो.
- मरीज को डिस्प्रिन और एस्प्रिन की गोली कभी नहीं दें.