ETV Bharat / city

रोहिणी और तेजस्वी के बाद मांझी की बहू ने राबड़ी पर बोला हमला, कहा- वाह 'जंगलराज की महारानी जी' वाह - दीपा मांझी

जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) की बहू दीपा मांझी ने आरजेडी सुप्रीमो राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) पर हमला बोला है. दीपा मांझी ने राबड़ी देवी को 'जंगलराज की महारानी जी' करार दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Deepa Manjhi Rabri Devi
Deepa Manjhi
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 7:16 PM IST

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( HAM ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) की बहू दीपा मांझी ने आरजेडी सुप्रीमो राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) पर हमला बोला है. राबड़ी देवी के एक ट्वीट पर दीपा मांझी ने कहा, 'वाह “जंगलराज की महारानी जी” वाह, अब आप यह तो मान रहीं हैं ना कि सरकार शराबबंदी को लेकर बहुत सख्त है, ई बात अप्पन बेटवा के बता दीजिए. वईसे एगो बात कहें? आपके राज में महिलाओं की क्या स्थिति थी थोड़ा उसका भी बखान कर दीजिए. गर्भवती महिलाओं को दिन दहाड़े आपके लोग उठाकर ले जाते थे.'

ये भी पढ़ें- Patna Police: शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का हल्ला बोल, मचा हड़कंप

दरअसल, राबड़ी देवी ने अपने ट्विटर हैंडल से सोमवार को वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस दुल्हन के कमरे में पहुंचकर शराब के लिए जांच कर रही है. पुलिस बाथरूम तक की तलाशी लेती है. इस दौरान पुलिस के साथ महिला पुलिसकर्मी नहीं हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए राबड़ी देवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा था.

  • वाह “जंगलराज की महारानी जी” वाह,अब आप यह तो मान रहीं हैं ना कि सरकार शराबबंदी को लेकर बहुत सख़्त है,ई बात अप्पन बेटवा के बता दिजिए।
    वईसे एगो बात कहें?
    आपके राज में महिलाओं की क्या स्थिति थी थोडा उसका भी बखान कर दिजिए।
    “गर्भवती महिलाओं को दिन दहाड़े आपके लोग उठाकर ले जातें थें।” https://t.co/pY7FqpdYzN

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) November 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राबड़ी देवी ने वीडियो शेयर कर लिखा कि बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से ये खुद शराब मंगवाते, बेचते और बिकवाते हैं. उन पर कार्रवाई ना करने की बजाय आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन कर उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा कानून है? मुख्यमंत्री जवाब दें.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर CM नीतीश के तेवर सख्त, बोले- कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे हैं.. उनको कर देंगे ठीक

उन्होंने आगे लिखा, "बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है. यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है. बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुंच रही है? कौन पहुंचा रहा है? उसकी जांच और खोजबीन नहीं, लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?"

  • लबरी बहन के लबर भाई .@yadavtejashwi जी अनाज के रक्षा के लिए हमनी पोठली में सल्फास के गोली रखतें हैं ताकि कीड़ा ना लगे,अब ओकरा कोई खाएगा तो एह में सरकार का करेगा?
    वईसेही दारू बंद है,अब आपका लोग ज़हरीला दारू बेचवाएगा तो जनता मरबे ना करेगा?
    आप भी जागरूकता फैलाईए,सिर्फ़ आरोप मत लगाईए

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) November 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि इससे पहले मांझी की बहू दीपा मांझी ने राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्या ( Rohini Acharya ) और तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav) पर भी हमला बोल चुकी हैं. दीपा मांझी ने रोहिणी को लबरी बताया था. ट्वीट का दीपा ने कहा था कि 'अरे हम्मर सिंगापुरिया महारानी, लालू चचा के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है, उ का है ना कि गाय-गेरू के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चचा के कृपा से उनको कोर्ट सजा दिया है. अब सजायाफ्ता तोहरा जननेता लग रहें हैं तो एकरा से बड दलाली का होगा. लबरी.'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( HAM ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) की बहू दीपा मांझी ने आरजेडी सुप्रीमो राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) पर हमला बोला है. राबड़ी देवी के एक ट्वीट पर दीपा मांझी ने कहा, 'वाह “जंगलराज की महारानी जी” वाह, अब आप यह तो मान रहीं हैं ना कि सरकार शराबबंदी को लेकर बहुत सख्त है, ई बात अप्पन बेटवा के बता दीजिए. वईसे एगो बात कहें? आपके राज में महिलाओं की क्या स्थिति थी थोड़ा उसका भी बखान कर दीजिए. गर्भवती महिलाओं को दिन दहाड़े आपके लोग उठाकर ले जाते थे.'

ये भी पढ़ें- Patna Police: शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का हल्ला बोल, मचा हड़कंप

दरअसल, राबड़ी देवी ने अपने ट्विटर हैंडल से सोमवार को वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस दुल्हन के कमरे में पहुंचकर शराब के लिए जांच कर रही है. पुलिस बाथरूम तक की तलाशी लेती है. इस दौरान पुलिस के साथ महिला पुलिसकर्मी नहीं हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए राबड़ी देवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा था.

  • वाह “जंगलराज की महारानी जी” वाह,अब आप यह तो मान रहीं हैं ना कि सरकार शराबबंदी को लेकर बहुत सख़्त है,ई बात अप्पन बेटवा के बता दिजिए।
    वईसे एगो बात कहें?
    आपके राज में महिलाओं की क्या स्थिति थी थोडा उसका भी बखान कर दिजिए।
    “गर्भवती महिलाओं को दिन दहाड़े आपके लोग उठाकर ले जातें थें।” https://t.co/pY7FqpdYzN

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) November 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राबड़ी देवी ने वीडियो शेयर कर लिखा कि बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से ये खुद शराब मंगवाते, बेचते और बिकवाते हैं. उन पर कार्रवाई ना करने की बजाय आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन कर उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा कानून है? मुख्यमंत्री जवाब दें.

ये भी पढ़ें- शराबबंदी पर CM नीतीश के तेवर सख्त, बोले- कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे हैं.. उनको कर देंगे ठीक

उन्होंने आगे लिखा, "बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है. यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है. बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुंच रही है? कौन पहुंचा रहा है? उसकी जांच और खोजबीन नहीं, लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?"

  • लबरी बहन के लबर भाई .@yadavtejashwi जी अनाज के रक्षा के लिए हमनी पोठली में सल्फास के गोली रखतें हैं ताकि कीड़ा ना लगे,अब ओकरा कोई खाएगा तो एह में सरकार का करेगा?
    वईसेही दारू बंद है,अब आपका लोग ज़हरीला दारू बेचवाएगा तो जनता मरबे ना करेगा?
    आप भी जागरूकता फैलाईए,सिर्फ़ आरोप मत लगाईए

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) November 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि इससे पहले मांझी की बहू दीपा मांझी ने राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्या ( Rohini Acharya ) और तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav) पर भी हमला बोल चुकी हैं. दीपा मांझी ने रोहिणी को लबरी बताया था. ट्वीट का दीपा ने कहा था कि 'अरे हम्मर सिंगापुरिया महारानी, लालू चचा के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है, उ का है ना कि गाय-गेरू के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चचा के कृपा से उनको कोर्ट सजा दिया है. अब सजायाफ्ता तोहरा जननेता लग रहें हैं तो एकरा से बड दलाली का होगा. लबरी.'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 22, 2021, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.