पटना: बिहार में नई सरकार बनने के बाद अपराधिक घटनाओं पर रोकथाम को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने में लगे हुए हैं. इसके बावजूद भी अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा नौलखा नहर बांध से एक अज्ञात शव बरामद किया गया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें- मधुबनी: आपसी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की हुई मौत
बताया जा रहा है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा नौलखा नहर में स्थानीय लोगों ने एक शव को तैरते हुए देखा. इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय गोताखोर के सहायता से बाहर निकलवाया. शव की जांच की गई लेकिन उसके पास से कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला. वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
शव की शिनाख्त की जा रही है
नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थाना क्षेत्र से शव बरामद किया गया है. हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. संभावना जताई जा रही है कि अपराधियों ने युवक की हत्या कहीं और कर शव को नहर में फेंक दिया होगा. युवक के शरीर पर कोई भी जख्म के निशान नहीं है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. शव की शिनाख्त की जा रही है.