ETV Bharat / city

50 घंटे बाद बिना यात्री के दिल्ली लौटा क्षतिग्रस्त स्पाइसजेट विमान, पक्षी के टकराने से लगी थी आग - पटना एयरपोर्ट

रविवार को जिस स्पाइसजेट विमान में आग लगी (SpiceJet plane caught fire) थी, मंगलवार को वह विमान बिना यात्री के ही दिल्ली लौट गया. बताया जाता है कि यात्री के साथ उसे हवा में उड़ाना संभव नहीं था, इसीलिए बिना यात्री ही विमान को दिल्ली रवाना किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

स्पाइस जेट का विमान में आग लगी
स्पाइस जेट का विमान में आग लगी
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 10:03 AM IST

पटना: आग लगने से क्षतिग्रस्त स्पाइसजेट विमान पटना से दिल्ली लौट (Damaged SpiceJet plane returned from Patna to Delhi) गया है. मंगलवार को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से स्पाइसजेट का यह विमान बिना यात्री के ही दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गया है. विमान ऐसे हालात में नहीं थे कि यात्री के साथ उसे हवा में उड़ाया जा सकता है. इसीलिए बिना यात्री ही दिल्ली रवाना किया गया है. स्पाइसजेट की इंजीनियरिंग टीम दिल्ली से बुलाई गई थी और उसकी मरम्मती भी की गई थी.

ये भी पढ़ें: उड़ान भरते ही पक्षी के टकराने से स्पाइसजेट विमान में लगी आग, पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग

नियम के पालन करने का निर्देश: विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने भी पटना एयरपोर्ट के रनवे के सुरक्षा को लेकर कई नियम के पालन करने का निर्देश दिया है. जिसमें मुख्य रूप से एयरपोर्ट एरिया में घास की कटाई बाउंडरी के अगल बगल के क्षेत्र में गंदगी की सफाई के साथ-साथ ऐसे चीजों पर भी ध्यान देने को कहा है, जिससे एयरपोर्ट एरिया के आसपास पंक्षी मंडराने का खतरा कम हो. इसकी व्यवस्था करने को कहा गया है. साथ ही बर्ड चेजर और बर्ड स्केरर जैसे मशीन लगाने का भी निर्देश दिया है.

स्पाइसजेट विमान में आग लगी: आपको बता दें कि रविवार को पटना से दिल्ली जानेवाली स्पाइस जेट की विमान संख्या sg723 में उड़ान भरने के बाद आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. हालांकि दिल्ली जा रहे इस विमान को पटना एयरपोर्ट (Patna airport) पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया है. इस विमान में 185 लोग सवार थे. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 बजतक 10 मिनट पर उड़ा था. टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग लग गई. उसके बाद केबिन क्रू के मेंबर ने अनाउंस किया कि विमान में आग लग गई है. लिहाजा विमान को एयरपोर्ट पर लैंड कराने की कोशिश की रही है.

ये भी पढ़ें: पूरे देश में हो रही कैप्टन मोनिका खन्ना की तारीफ, इमरजेंसी लैंडिंग कर बचाई 185 जान

पटना: आग लगने से क्षतिग्रस्त स्पाइसजेट विमान पटना से दिल्ली लौट (Damaged SpiceJet plane returned from Patna to Delhi) गया है. मंगलवार को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से स्पाइसजेट का यह विमान बिना यात्री के ही दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गया है. विमान ऐसे हालात में नहीं थे कि यात्री के साथ उसे हवा में उड़ाया जा सकता है. इसीलिए बिना यात्री ही दिल्ली रवाना किया गया है. स्पाइसजेट की इंजीनियरिंग टीम दिल्ली से बुलाई गई थी और उसकी मरम्मती भी की गई थी.

ये भी पढ़ें: उड़ान भरते ही पक्षी के टकराने से स्पाइसजेट विमान में लगी आग, पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग

नियम के पालन करने का निर्देश: विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने भी पटना एयरपोर्ट के रनवे के सुरक्षा को लेकर कई नियम के पालन करने का निर्देश दिया है. जिसमें मुख्य रूप से एयरपोर्ट एरिया में घास की कटाई बाउंडरी के अगल बगल के क्षेत्र में गंदगी की सफाई के साथ-साथ ऐसे चीजों पर भी ध्यान देने को कहा है, जिससे एयरपोर्ट एरिया के आसपास पंक्षी मंडराने का खतरा कम हो. इसकी व्यवस्था करने को कहा गया है. साथ ही बर्ड चेजर और बर्ड स्केरर जैसे मशीन लगाने का भी निर्देश दिया है.

स्पाइसजेट विमान में आग लगी: आपको बता दें कि रविवार को पटना से दिल्ली जानेवाली स्पाइस जेट की विमान संख्या sg723 में उड़ान भरने के बाद आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. हालांकि दिल्ली जा रहे इस विमान को पटना एयरपोर्ट (Patna airport) पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया है. इस विमान में 185 लोग सवार थे. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये विमान पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 12 बजतक 10 मिनट पर उड़ा था. टेक ऑफ के कुछ ही मिनट के बाद इस विमान के एक पंखे में आग लग गई. उसके बाद केबिन क्रू के मेंबर ने अनाउंस किया कि विमान में आग लग गई है. लिहाजा विमान को एयरपोर्ट पर लैंड कराने की कोशिश की रही है.

ये भी पढ़ें: पूरे देश में हो रही कैप्टन मोनिका खन्ना की तारीफ, इमरजेंसी लैंडिंग कर बचाई 185 जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.