ETV Bharat / city

पटना: LNJP हड्डी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सबसे किफायती दर पर होता है सीटी स्कैन

राजवंशी नगर का लोकनायक जयप्रकाश नारायण हड्डी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रदेश में हड्डी के इलाज के लिए काफी मशहूर है. लेकिन जानकारी के आभाव में अभी मरीज यहां कम आ रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर.

सबसे किफायती दर पर होता है सीटी स्कैन
सबसे किफायती दर पर होता है सीटी स्कैन
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 11:07 PM IST

पटना: राजधानी पटना के राजवंशी नगर (Rajvanshi Nagar) स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP Hospital) हड्डी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Bone Super Specialty Hospital) में प्रदेश भर में सबसे किफायती दर पर सीटी स्कैन (CT Scan) की सुविधा उपलब्ध है. इसी साल अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर 22 जून को यह सुविधा शुरू हुई. राजवंशी नगर का लोकनायक जयप्रकाश नारायण हड्डी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रदेश में हड्डी के इलाज के लिए काफी मशहूर है.

ये भी पढ़ें- Jamui News: फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती

बिहार के कोने-कोने से लोग हड्डी की समस्या को दिखाने के लिए यहां पहुंचते हैं. हालांकि यह सुविधा शुरू होने के बावजूद सिटी स्कैन के लिए प्रतिदिन काफी कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. एलएनजेपी के डायरेक्टर डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया कि अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर सीटी स्कैन की सुविधा पिछले महीनों शुरू की गई और यह सुविधा 24X7 है.

'यहां प्रदेश भर में सबसे सस्ती दर पर सीटी स्कैन की सुविधा है और किसी और को प्लेन सीटी स्कैन कराना है तो इसके लिए मात्र 566 रुपया है. जबकि अन्य जगहों पर इसके लिए पंद्रह सौ से 2000 रुपया चार्ज होता है. कोरोना के समय काफी संख्या में लोग एचआरसीटी करा रहे थे और प्राइवेट में जहां 4000 से 5000 रुपये में यह एचआरसीटी होता है.' : डॉ सुभाष चंद्र, डायरेक्टर, एलएनजेपी

ये भी पढ़ें- बारिश के बाद मुजफ्फरपुर शहर 'पानी-पानी', अस्पताल तक जलमग्न

'यहां अस्पताल में 1069 रुपये में ही एचआरसीटी हो जाता है. यहां सभी प्रकार के सीटी स्कैन होते हैं. सभी बाहर के तुलना में काफी किफायती दर पर होते हैं. सर्वाइकल का सिटी स्कैन 90045 रुपए में होता है. वहीं लिम्स का सीटी स्कैन 1069 रुपये में होता है. गर्दन का सीटी स्कैन के लिए ₹1176 चार्ज है. वहीं एब्डोमेन के सीटी स्कैन के लिए ₹2830 चार्ज है.' : डॉ सुभाष चंद्र, डायरेक्टर, एलएनजेपी

डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने कहा कि इस बारे में अधिक लोगों को जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी के समय प्रतिदिन 15 से 18 लोग सीटी स्कैन के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है और जैसे-जैसे इसका प्रचार प्रसार होगा लोग आयेंगे.

ये भी पढ़ें- अब तक क्यों शुरू नहीं हो सका है LNJP हड्डी अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर, डॉक्टर ने बताई वजह

उन्होंने कहा कि अभी के समय अधिकांश उन्हीं लोगों का सीटी स्कैन होता है जो इस अस्पताल में दिखाने पहुंचते हैं और जरूरत के अनुसार डॉक्टर सीटी स्कैन की सलाह देते हैं. बाहर के काफी कम लोग ही आकर सिटी स्कैन करा रहे हैं. क्योंकि जानकारी का अभाव है.

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन को लेकर PMCH हुआ आत्मनिर्भर, 21 हजार लीटर हुई उत्पादन क्षमता

ये भी पढ़ें- IGIMS में 1200 बेड के अस्पताल का CM ने किया शिलान्यास, 30 महीने के अंदर होगा तैयार

पटना: राजधानी पटना के राजवंशी नगर (Rajvanshi Nagar) स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP Hospital) हड्डी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Bone Super Specialty Hospital) में प्रदेश भर में सबसे किफायती दर पर सीटी स्कैन (CT Scan) की सुविधा उपलब्ध है. इसी साल अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर 22 जून को यह सुविधा शुरू हुई. राजवंशी नगर का लोकनायक जयप्रकाश नारायण हड्डी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रदेश में हड्डी के इलाज के लिए काफी मशहूर है.

ये भी पढ़ें- Jamui News: फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती

बिहार के कोने-कोने से लोग हड्डी की समस्या को दिखाने के लिए यहां पहुंचते हैं. हालांकि यह सुविधा शुरू होने के बावजूद सिटी स्कैन के लिए प्रतिदिन काफी कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. एलएनजेपी के डायरेक्टर डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया कि अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर सीटी स्कैन की सुविधा पिछले महीनों शुरू की गई और यह सुविधा 24X7 है.

'यहां प्रदेश भर में सबसे सस्ती दर पर सीटी स्कैन की सुविधा है और किसी और को प्लेन सीटी स्कैन कराना है तो इसके लिए मात्र 566 रुपया है. जबकि अन्य जगहों पर इसके लिए पंद्रह सौ से 2000 रुपया चार्ज होता है. कोरोना के समय काफी संख्या में लोग एचआरसीटी करा रहे थे और प्राइवेट में जहां 4000 से 5000 रुपये में यह एचआरसीटी होता है.' : डॉ सुभाष चंद्र, डायरेक्टर, एलएनजेपी

ये भी पढ़ें- बारिश के बाद मुजफ्फरपुर शहर 'पानी-पानी', अस्पताल तक जलमग्न

'यहां अस्पताल में 1069 रुपये में ही एचआरसीटी हो जाता है. यहां सभी प्रकार के सीटी स्कैन होते हैं. सभी बाहर के तुलना में काफी किफायती दर पर होते हैं. सर्वाइकल का सिटी स्कैन 90045 रुपए में होता है. वहीं लिम्स का सीटी स्कैन 1069 रुपये में होता है. गर्दन का सीटी स्कैन के लिए ₹1176 चार्ज है. वहीं एब्डोमेन के सीटी स्कैन के लिए ₹2830 चार्ज है.' : डॉ सुभाष चंद्र, डायरेक्टर, एलएनजेपी

डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने कहा कि इस बारे में अधिक लोगों को जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी के समय प्रतिदिन 15 से 18 लोग सीटी स्कैन के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है और जैसे-जैसे इसका प्रचार प्रसार होगा लोग आयेंगे.

ये भी पढ़ें- अब तक क्यों शुरू नहीं हो सका है LNJP हड्डी अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर, डॉक्टर ने बताई वजह

उन्होंने कहा कि अभी के समय अधिकांश उन्हीं लोगों का सीटी स्कैन होता है जो इस अस्पताल में दिखाने पहुंचते हैं और जरूरत के अनुसार डॉक्टर सीटी स्कैन की सलाह देते हैं. बाहर के काफी कम लोग ही आकर सिटी स्कैन करा रहे हैं. क्योंकि जानकारी का अभाव है.

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन को लेकर PMCH हुआ आत्मनिर्भर, 21 हजार लीटर हुई उत्पादन क्षमता

ये भी पढ़ें- IGIMS में 1200 बेड के अस्पताल का CM ने किया शिलान्यास, 30 महीने के अंदर होगा तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.