पटना: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बिहार के 12 बीजेपी नेताओं को सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया (CRPF Security to 12 BJP Leaders in Bihar) कराई है. इन नेताओं में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी, बीजेपी के फायर ब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर सहित कई नेता शामिल हैं. भाजपा नेताओं पर लगातार हो रहे हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आई है. गृह मंत्रालय ने हालात को देखते हुए नेताओं के सुरक्षा में बढ़ोतरी की है. बिहार बीजेपी के कई नेताओं को सीआरपीएफ की सुरक्षा दी गई है.
ये भी पढ़ें- 'BJP शासित राज्यों में गोली क्यों नहीं चलवा देते?' ललन सिंह का करारा जवाब सुनिए
BJP नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा: बीजेपी के कई नेताओं और विधायकों को सीआरसीपीएफ की सुरक्षा दी गई है. गौरतलब है कि अग्निपथ आंदोलन के दौरान छात्र बिहार में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के निशाने पर बीजेपी के नेता हैं. आंदोलनकारियों ने भाजपा दफ्तर पर भी हमला किया. जिसके मद्देनजर बिहार प्रदेश कार्यालय में भी सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. सभी नेताओं को आज केंद्रीय बल के 12 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. सभी को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है.
Y कैटेगरी की सुरक्षा वाले बीजेपी नेता: Y कैटेगरी की सुरक्षा वाले बीजेपी नेता हैं- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, दरभंगा से विधायक संजय सरावगी, दीघा से विधायक संजीव चौरसिया, डिप्टी सीएम रेणु देवी की भी सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है. दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर, बीजेपी एमएलसी अशोक अग्रवाल और बीजेपी एमएलसी दिलीप जयसवाल शामिल हैं.
श्रेयसी सिंह की आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा: भाजपा विधायक विधायक श्रेयसी सिंह के गिद्धौर आवास लालकोठी की सुरक्षा बढ़ाई गई है. उनके आवास ललकोठी की सुरक्षा जिला प्रसासन के निर्देश पर बढ़ा दी गयी है. वहीं, सीवान के भाजपा कार्यालय की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. भाजपा कार्यालय की सुरक्षा में सराय ओपी के थानाध्यक्ष तनवीर आलम अपने दल-बल के साथ लगे हुए हैं.
'हमारी सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की गई है. सीआरपीएफ के 12 जवान मेरे साथ आए हैं.' - हरि भूषण ठाकुर, भाजपा विधायक
ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: संजय जायसवाल के घर में ऐसे घुसे उपद्रवी, डरा देगा ये वीडियो
ये भी पढ़ें- Agneepath Protest: संजय जायसवाल- रेणु देवी के बेतिया आवास पर तोड़फोड़ और हंगामा