पटना: मंगलवार को बिहार में दो सीटों पर हुए उपचुनाव (By-elections) का परिणाम घोषित होगा. सुबह आठ बजे से तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि मतगणना का रुझान दो घंटे बाद सुबह 10 बजे से आना शुरू हो जाएगा और 12 बजे तक तस्वीरें साफ होने लगेगी. तारापुर में 12 उम्मीदवारों और कुशेश्वरस्थान में 9 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है.
ये भी पढ़ें: नीतीश के लिए प्रतिष्ठा का सवाल तो तेजस्वी का लिटमस टेस्ट है उपचुनाव के नतीजे
मतगणना के लिए दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 2 टेबल बनाए गए हैं. जबकि मुंगेर के तारापुर में ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलेट के लिए 5 टेबल बनाए गए हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी. 8.30 बजे से ईवीएम की काउंटिंग होगी. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
शनिवार को इन दोनों सीटों पर वोट डाले गए थे. तारापुर में जहां 50.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, कुशेश्वरस्थान में 49 फीसदी वोटिंग हुई थी. दोनों विधानसभा क्षेत्र में 6 ऑब्जर्वर लगाए गए थे. चुनाव आयोग की तरफ से 318 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. महिलाओं के लिए 114 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 54 मतदान केंद्र ऐसे थे, जहां महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था. किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं थे.
ये भी पढ़ें: नीतीश का RJD को जवाब: चुनाव कराना EC का काम, किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं
आपको बताएं कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान के विधायकों के निधन के बाद दोनों सीटें खाली हुई थी. तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी का निधन कोरोना से हो गया था. वहीं, कुशेश्वरस्थान के विधायक शशि भूषण हजारी का लंबी बीमारी से निधन हो गया था. ये दोनों विधायक जेडीयू से थे.
तारापुर में जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह, आरजेडी से अरुण कुमार साह और कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्रा के बीच मुख्य मुकाबला है. इस सीट पर पिछले कई चुनावों से जेडीयू का कब्जा रहा है. वहीं, कुशेश्वरस्थान में जेडीयू ने अपने दिवंगत विधायक शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को टिकट दिया है. आरजेडी ने मुसहर समुदाय से गणेश भारती को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अपने पुराने उम्मीदवार अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार को टिकट दिया है. वहीं, एलजेपी (रामविलास) से अंजू देवी उम्मीदवार हैं.