पटनाः छत विहीन गरीब परिवारों को घर दिलाने के लिए पीएम आवास योजना पटना जिले में सही तरीके से धरातल पर नहीं उतर पाया है. मसौढ़ी प्रखंड के चेथौल गांव में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के कारण सही लाभुकों को आज भी योजना का लाभ नहीं मिल (Corruption In PM Housing Scheme In Patna) पाया है. मजबूरी में आज भी सैकड़ों गरीब परिवार पॉलिथीन के नीचे जीवन गुजार रहे हैं. आवास विहीन परिवारों को बारिश और गर्मी के समय में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मसौढ़ी नगर परिषद EO के चेंबर में घुसकर महिलाओं ने किया हंगामा, पीएम आवास योजना की बकाया रकम के लिए प्रदर्शन
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नेता और अधिकारी पैसा मांगते हैं, जिसको देने में यहां के लोग सक्षम नहीं हैं. इस कारण योजना से अभा तक वंचित हैं. पीएम आवास योजना में कुछ लोगों के आवास स्वीकृत हुए हैं तो कुछ को अब भी स्वीकृति का इंतजार है.
मसौढ़ी के लखनौर बिदौली पंचायत के चेथौल गांव में आज भी दो दर्जन से अधिक है ऐसे लाभुक हैं, जिनका पीएम आवास योजना में चयन तो हो चुका है. इनमें से कुछ परिवारों का दूसरा और को कुछ को तीसरा किस्त लंबित है. कुछ परिवार लाभ पाने के लिए योग्य हैं लेकिन उनका नाम सूची से बाहर है. ज्यादातर लोगों ने जनप्रतिनिधियों और आवास सहायकों की ओर से पैसे के लिए जानबूझकर आंवटन में लेट करने का आरोप लगाया.
मसौढ़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार ने इस मामले में बताया कि हाल में सभी आवास सहायकों की मीटिंग की गई है और मीटिंग में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी गांव में कोई भी गरीब का नाम आवास योजना की सूची से छूटना नहीं चाहिए, गांव-गांव जाकर सर्वे कर स्थलीय जांच कर हर गरीबों का नाम आवास योजना में शामिल करें. योजना के चयन और क्रियान्वयन में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
समस्तीपुर: बेघर लोगों के लिए खुशखबरी, 7356 अधिक लाभार्थियों को मिलेगा घर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP