पटना: बिहार में किशोर टीकाकरण अभियान (corona vaccination for children in bihar) की शुरुआत आज से हो गई है. राजधानी पटना समेत बिहार के तमाम स्कूलों में आज से किशोर-किशोरियों का टीकाकरण हो रहा है. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल में 30,630 किशोर-किशोरियों का टीकाकरण होगा. इस कोरोना संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण अभियान को और सफल बनाने के लिए छात्राओं ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. वे संदेश दे रही हैं कि हमने टीका लिया है, आपने लिया क्या?
ये भी पढ़ें: मुंगेर में ईशिका को लगा पहला टीका, जिले के 133 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन जारी
मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में आज से किशोर-किशोरियों का टीकाकरण अभियान की शुरू हो गया है.
इस दौरान 30,630 किशोर-किशोरियों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगेगा. ऐसे में आज मसौढ़ी में श्रीमती गिरिजाकुवर हाई स्कूल में शुरुआत कर दी गई है, जबकि धनरूआ में भेडगावां हाई स्कूल में शुरू हुआ है. पुनपुन में एसएमडी कॉलेज में टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है. मसौढी प्रखंड में 31 स्कूलों, धनरूआ में 22 स्कूलों तथा पुनपुन प्रखंड में 20 स्कूलों को चिह्नित किया गया है. यह अभियान युद्ध स्तर पर चलेगा.
15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के उम्र के किशोर-किशोरियों के बीच यह अभियान चलाया जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार ने किशोर-किशोरियों के टीकाकरण का निर्णय लिया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार तैयारियां की जा रही हैं. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
श्रीमती गिरिजाकुवर हाई स्कूल मसौढ़ी में किशोर-किशोरीयों ने टीका लेते हुए लोगों के बीच संदेश देने की कोशिश की है कि हमने टीका लिया है और आप सभी भी टीकाकरण करवायें. इन दिनों करोना की तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है. कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर टीकाकरण बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP