पटना: पिछले कुछ दिनों में बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है. पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच (Corona Test at Patna Airport) की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट के अंदर और बाहर भी आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कर रहा है.
ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन को लेकर पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, आने वाले सभी यात्रियों की हो रही जांच
पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले लोग मास्क पहने रहें, इसको लेकर सीआईएसएफ के जवान लगातार लोगों को हिदायत देते नजर आते हैं. कोई भी लोग बिना मास्क का एयरपोर्ट परिसर में नहीं आए, इसको लेकर भी जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पटना एयरपोर्ट पर पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग हो या जिला प्रशासन की टीम लगातार लोगों को जागरूक भी कर री है. साथ ही एयरपोर्ट ऑथोरिटी भी अपनी तरफ से आने वाले यात्रियों या एयरपोर्ट परिसर में आने वाले परिजनों को भी समय-समय पर मास्क लगाने की सलाह देते नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग में 'वैक्सीनेशन' से बढ़ी बिहार की 'इम्यूनिटी', तीसरे लहर की आशंका कम लेकिन सावधानी जरूरी
आपको बताएं कि प्रदेश में पटना समेत 10 अन्य जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. इन सभी जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 से कम है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी प्रतिशत 98.32% है. बता दें कि राजधानी पटना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. कुल 81 एक्टिव मरीजों में 58 एक्टिव मरीज पटना के ही हैं. वहीं, अन्य जिलों की तुलना में पटना में काफी अधिक मरीज हैं.
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों की माने, तो अभी संक्रमितों के इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय नहीं लिया गया है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि जिस इलाके में अधिक लोग संक्रमित मिलते हैं, वहां माइक्रो लेवल कंटेनमेंट जोन तैयार किया जाए. इससे आसपास के लोग सतर्क और सुरक्षित हो जाए. बताते चलें कि रविवार को पटना में मिले सभी 13 पॉजिटिव होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य विभाग टेलीफोन के माध्यम से सभी संक्रमितों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP