पटना: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार, कोरोना अब सीएम हाउस ( Corona In CM House ) तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश ( CM Nitish Kumar ) के सुरक्षा में तैनात कई सुरक्षाकर्मी और स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा और अन्य इंतजामों में लगे अब तक लगभग 2 दर्जन से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. आज कुल 21 लोगों की रिपोर्ट अब तक पॉजिटिव आ चुकी है. मुख्यमंत्री आवास पर तैनात अन्य कर्मियों की जांच लगातार कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें- NMCH में 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट हुए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 227
बता दें कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. इतना ही नहीं पीएम नीतीश जिससे समाज सुधार अभियान को चला रहे थे उसे भी तत्काल स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
गौरतलब है कि नीतीश कैबिनेट की बैठक से पहले बिहार सरकार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गये हैं. दोनों डिप्टी सीएम के अलावा राज्य सरकार में शामिल मंत्री सुनील कुमार, अशोक चौधरी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकार में हड़कंप मच गया है. हालांकि अभी तक सीएम नीतीश कुमार की कोरोना रिपोर्ट को लेकर अब तक कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- सरकार ने जारी की होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइंस, जानें क्या है बदला
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण बेलगाम हो गया है. रोज मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ अपडेट के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में 893 नए संक्रमितों की पहचान हुई.
इसी के साथ ही सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2222 हो गया है.प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले पटना में दर्ज किए गए. यहां रिकॉर्ड 565 मामले मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, गया में 99 नए संक्रमितों की पहचान हुई. मुजफ्फरपुर में 47 मामले, वैशाली, समस्तीपुर में 10-10 और वैशाली में 14 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अन्य जिलों से भी मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ 3 मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव
इधर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके तहत रात के आठ बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक सख्ती लागू रहेंगी. दुकानों को रात के आठ बजे तक ही खुलने की अनुमति दी गई है. वहीं, सभी सरकारी कार्यालय एवं गैर सरकारी कार्यालयों को 50% उपस्थिति के साथ खोलने के लिए निर्देशित किया गया है.
प्री स्कूल से लेकर आठवीं तक के स्कूल/शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इन्हें ऑनलाइन ही शिक्षा दी जाएगी. वहीं नवमी से उपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई संस्थानों में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ की जाएगी. मंदिरों को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम जिम, पार्क एवं उद्यान को जहां बंद कर दिया गया है, वहीं रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानों को आधी क्षमता के साथ संचालिक करने की अनुमति दी गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP