ETV Bharat / city

ऐसे फैला बिहार में कोरोना, 6 लोगों ने 234 को किया संक्रमित - corona patient in bihar

बिहार में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. अब तक कुल 585 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 5 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है. वहीं, 267 लोग इस महामारी को परास्त करने में सफल रहे हैं.

patna
patna
author img

By

Published : May 9, 2020, 4:21 PM IST

Updated : May 9, 2020, 4:29 PM IST

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 571 पहुंच गई है. मुंगेर से शुरू हुई महामारी करीब डेढ़ महीने में राज्य के 36 जिलों तक पहुंच गई है. बड़ी बात यह है कि इन 571 संक्रमितों में 234 मरीज ऐसे हैं जाे किसी ना किसी संक्रमित के संपर्क में आकर इस महामारी की चपेट में आए हैं. इनके अलावे 123 ऐसे संक्रमित हैं जिनकी राज्य से बाहर की ट्रैवल हिस्ट्री है.

अब तक बन चुकी हैं 6 चेन
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो राज्य में कोरोना की अब तक कुल 6 चेन बनी है. चेन बनाने वाले जिलों में प्रमुख हैं पटना, मुंगेर, बक्सर, नालंदा और सिवान. इन पांच जिलों में एक-एक मरीज ने अलग-अलग चेन बनाकर अब तक कुल 234 लोगों को संक्रमित किया है. कुल मरीजों की तुलना में इनका प्रतिशत 40.98 है.

123 संक्रमित दूसरे राज्यों से आए
स्वास्थ्य सूत्रों के अनुसार राज्य के बाहर से आए जिन लोगों के अब तक सैंपल लिए गए हैं, उनमें 123 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इनकी संख्या करीब 19.54 फीसद है. दूसरे राज्यों से आए लोगों में अधिकांश अभी क्वॉरेंटाइन में हैं. सूत्र बताते हैं कि जैसे-जैसे इनके सैंपल लिए जाएंगे आशंका है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है.

फिजिकल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि लोगों की मामूली सी लापरवाही या नासमझी की वजह से कोरोना की चेन बनती है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को लक्षण मिलने के बाद क्वॉरेंटाइन किया जाता है, उसे नियमों का पालन करना चाहिए. राज्य में कई ऐसे उदाहरण हैं जब एक व्यक्ति की मामूली सी नासमझी की वजह से लंबी चेन बनी. लोगों से अपील करते हुए संजय कुमार ने कहा कि लोग फिलहाल फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मुंह, नाक को ज्यादा छूने से बचें. कहीं आएं-जाएं तो लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें.

मुुंगेर में कैसे फैला वायरस
- 21 मार्च को कतर से लौटे व्यक्ति ने मौत से पहले 17 लोगों को संक्रमित किया
- 15 अप्रैल को नालंदा की जमात से लौटे एक व्यक्ति ने 85 लोगों की चेन बनाई

बक्सर में कैसे फैला वायरस
- 16 अप्रैल आसनसोल से लौटे दो व्यक्तियों में एक ने 54 लोगों को संक्रमित किया

पटना में कैसे फैला वायरस
- 18 अप्रैल को पटना में कैश वैन ड्राइवर के संपर्क में आकर 23 लोग संक्रमित हुए

सिवान में कैसे फैला वायरस
- 3 अप्रैल को सउदी अरब से लौटे व्यक्ति के परिवार में चेन बनी 23 हुए संक्रमित

नालंदा में कैसे फैला वायरस
- 20 अप्रैल को दुबई से लौटे व्यक्ति के संपर्क में डॉक्टर समेत 32 आकर हुए संक्रमित

46.76 प्रतिशत हुए ठीक
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में काेरोना के कुल 571 मरीजों में से अब तक 267 लोग महामारी को परास्त करने में सफल रहे हैं. जिनका प्रतिशत करीब 46.76 है.

प्रतिशत में कुल मरीजों की संख्या

महिलाएं34.9
पुरुष 65.1

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 571 पहुंच गई है. मुंगेर से शुरू हुई महामारी करीब डेढ़ महीने में राज्य के 36 जिलों तक पहुंच गई है. बड़ी बात यह है कि इन 571 संक्रमितों में 234 मरीज ऐसे हैं जाे किसी ना किसी संक्रमित के संपर्क में आकर इस महामारी की चपेट में आए हैं. इनके अलावे 123 ऐसे संक्रमित हैं जिनकी राज्य से बाहर की ट्रैवल हिस्ट्री है.

अब तक बन चुकी हैं 6 चेन
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो राज्य में कोरोना की अब तक कुल 6 चेन बनी है. चेन बनाने वाले जिलों में प्रमुख हैं पटना, मुंगेर, बक्सर, नालंदा और सिवान. इन पांच जिलों में एक-एक मरीज ने अलग-अलग चेन बनाकर अब तक कुल 234 लोगों को संक्रमित किया है. कुल मरीजों की तुलना में इनका प्रतिशत 40.98 है.

123 संक्रमित दूसरे राज्यों से आए
स्वास्थ्य सूत्रों के अनुसार राज्य के बाहर से आए जिन लोगों के अब तक सैंपल लिए गए हैं, उनमें 123 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. इनकी संख्या करीब 19.54 फीसद है. दूसरे राज्यों से आए लोगों में अधिकांश अभी क्वॉरेंटाइन में हैं. सूत्र बताते हैं कि जैसे-जैसे इनके सैंपल लिए जाएंगे आशंका है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है.

फिजिकल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि लोगों की मामूली सी लापरवाही या नासमझी की वजह से कोरोना की चेन बनती है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को लक्षण मिलने के बाद क्वॉरेंटाइन किया जाता है, उसे नियमों का पालन करना चाहिए. राज्य में कई ऐसे उदाहरण हैं जब एक व्यक्ति की मामूली सी नासमझी की वजह से लंबी चेन बनी. लोगों से अपील करते हुए संजय कुमार ने कहा कि लोग फिलहाल फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मुंह, नाक को ज्यादा छूने से बचें. कहीं आएं-जाएं तो लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखें.

मुुंगेर में कैसे फैला वायरस
- 21 मार्च को कतर से लौटे व्यक्ति ने मौत से पहले 17 लोगों को संक्रमित किया
- 15 अप्रैल को नालंदा की जमात से लौटे एक व्यक्ति ने 85 लोगों की चेन बनाई

बक्सर में कैसे फैला वायरस
- 16 अप्रैल आसनसोल से लौटे दो व्यक्तियों में एक ने 54 लोगों को संक्रमित किया

पटना में कैसे फैला वायरस
- 18 अप्रैल को पटना में कैश वैन ड्राइवर के संपर्क में आकर 23 लोग संक्रमित हुए

सिवान में कैसे फैला वायरस
- 3 अप्रैल को सउदी अरब से लौटे व्यक्ति के परिवार में चेन बनी 23 हुए संक्रमित

नालंदा में कैसे फैला वायरस
- 20 अप्रैल को दुबई से लौटे व्यक्ति के संपर्क में डॉक्टर समेत 32 आकर हुए संक्रमित

46.76 प्रतिशत हुए ठीक
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में काेरोना के कुल 571 मरीजों में से अब तक 267 लोग महामारी को परास्त करने में सफल रहे हैं. जिनका प्रतिशत करीब 46.76 है.

प्रतिशत में कुल मरीजों की संख्या

महिलाएं34.9
पुरुष 65.1
Last Updated : May 9, 2020, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.