ETV Bharat / city

Bihar Corona Update: पटना में मिले 11 नए कोरोना मरीज, एजी कॉलोनी के अपार्टमेंट में 24 एक्टिव केस

बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है. मंगलवार को पटना में 21 पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसमें 11 नए मामले हैं और 10 फॉलोअप के मामले हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना में कोरोना केस
पटना में कोरोना केस
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 7:07 PM IST

पटना: राजधानी पटना में कोरोना केस (Corona case increased in Patna) तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को 21 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें 11 नए मामले हैं और 10 फॉलोअप के मामले हैं. 11 नए संक्रमितों में 8 कांटेक्ट ट्रेसिंग से मिले हैं, वहीं तीन नए केस हैं जिनका विभाग कांटेक्ट डिटेल पता लगाने में लगा है. 11 नए संक्रमितों में 3 मरीज एजी कॉलोनी में मिले हैं और यह तीनों संक्रमित उसी अपार्टमेंट से मिले हैं, जिस अपार्टमेंट के एक ही परिवार के 7 सदस्य हाल ही में पॉजिटिव मिले थे.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने भी माना पटना में बढ़ रहा कोरोना, सचेत रहने की जरूरत

बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में इस अपार्टमेंट में 24 संक्रमित मौजूद हैं और सभी होम आइसोलेशन में हैं. अपार्टमेंट के सभी फ्लैट को मिलाकर लगभग 50 की संख्या में लोग रहते हैं और इसमें से आधे संक्रमित हो चुके हैं. बता दें कि इस अपार्टमेंट के जिस परिवार के 7 सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे, उनके घर बीते 5 दिसंबर को विवाह समारोह था, जिसमें बाहर से भी काफी लोग आए हुए थे.

पटना में मिले 11 नए कोरोना मरीज

''मंगलवार को 21 पॉजिटिव रिपोर्ट पटना में मिली हैं, जिसमें 11 नए केस हैं और 10 फॉलोअप केस हैं. उन्होंने बताया कि पटना में सर्वाधिक एक्टिव मरीज एजी कॉलोनी में मौजूद हैं, इसके अलावा कुछ मामले पटेल नगर और बुद्धा कॉलोनी जैसे इलाकों में भी हैं. वर्तमान समय में पटना में कोरोना के 78 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 3 मरीज हॉस्पिटलाइज्ड हैं.''- डॉक्टर विभा कुमारी, सिविल सर्जन, पटना जिला

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच, कोविड गाइड लाइन के पालन को लेकर भी सख्ती

सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कोविड कंट्रोल रूम का नंबर एक बार फिर से सक्रिय कर दिया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 0612- 2219080 / 2249964 है. इस पर कोई भी व्यक्ति कोरोना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है. 8 घंटे की तीन शिफ्ट में कर्मियों की कंट्रोल रूम में तैनाती की गई है. डॉक्टर की टीम भी मौजूद रहते हैं ऐसे में कोरोना से जुड़ी चिकित्सीय परामर्श आसानी से प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा कंट्रोल रूम में मेडिकल किट भी उपलब्ध है और जिन्हें मेडिकल किट की आवश्यकता है, वह प्राप्त कर सकते हैं.

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के 52 स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है, जिसका लोग लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा पांच मोबाइल टीम घूम घूमकर सैंपल टेस्टिंग का काम कर रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आइसोलेशन बेड की सुविधा शुरू की जा रही है. जिला कोविड केयर सेंटर के रूप में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के कोविड-19 केयर सेंटर को तैयार किया जा रहा है. इसके तहत शुरुआती चरण में 15 दिसंबर बुधवार को शाम के समय 10 बेड एक्टिवेट किए जा रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ती है तो बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- अब तो हद हो गई, बिहार के इस अस्पताल में सफाईकर्मी कर रहा ऑपरेशन!

उन्होंने कहा कि एजी कॉलोनी के जितने भी पॉजिटिव मामले हैं, उसमें 90% से अधिक एक ही अपार्टमेंट के हैं. सभी लोग होम आइसोलेशन में है और जागरूक हैं. ऐसे में वह कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन कर रहे हैं. बावजूद इसके अगर एक्टिव मरीजों की संख्या और बढ़ती है तो कंटेनमेंट जोन या माइक्रो लेवल कंटेनमेंट जोन बनाने पर भी विचार किया जाएगा.

सिविल सर्जन ने बताया कि जिस जगह कोरोना के अधिक मरीज मिल रहे हैं, वहां सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराने के लिए नगर निगम से बात करने पर विचार किया जा रहा है. विभाग का प्रयास है कि जहां पॉजिटिव मरीज अधिक मिल रहे हैं वहां पर्याप्त सैनिटाइजेशन किया जाए, क्योंकि जहां भी पॉजिटिव मिल रहे हैं वहां 2-3 की संख्या में ही मिल रहे हैं. एक पॉजिटिव मिलने के बाद जब कांटेक्ट ट्रेसिंग से सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है तब उन लोगों में पॉजिटिव मामले मिल रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में कोरोना केस (Corona case increased in Patna) तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को 21 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें 11 नए मामले हैं और 10 फॉलोअप के मामले हैं. 11 नए संक्रमितों में 8 कांटेक्ट ट्रेसिंग से मिले हैं, वहीं तीन नए केस हैं जिनका विभाग कांटेक्ट डिटेल पता लगाने में लगा है. 11 नए संक्रमितों में 3 मरीज एजी कॉलोनी में मिले हैं और यह तीनों संक्रमित उसी अपार्टमेंट से मिले हैं, जिस अपार्टमेंट के एक ही परिवार के 7 सदस्य हाल ही में पॉजिटिव मिले थे.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने भी माना पटना में बढ़ रहा कोरोना, सचेत रहने की जरूरत

बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में इस अपार्टमेंट में 24 संक्रमित मौजूद हैं और सभी होम आइसोलेशन में हैं. अपार्टमेंट के सभी फ्लैट को मिलाकर लगभग 50 की संख्या में लोग रहते हैं और इसमें से आधे संक्रमित हो चुके हैं. बता दें कि इस अपार्टमेंट के जिस परिवार के 7 सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे, उनके घर बीते 5 दिसंबर को विवाह समारोह था, जिसमें बाहर से भी काफी लोग आए हुए थे.

पटना में मिले 11 नए कोरोना मरीज

''मंगलवार को 21 पॉजिटिव रिपोर्ट पटना में मिली हैं, जिसमें 11 नए केस हैं और 10 फॉलोअप केस हैं. उन्होंने बताया कि पटना में सर्वाधिक एक्टिव मरीज एजी कॉलोनी में मौजूद हैं, इसके अलावा कुछ मामले पटेल नगर और बुद्धा कॉलोनी जैसे इलाकों में भी हैं. वर्तमान समय में पटना में कोरोना के 78 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 3 मरीज हॉस्पिटलाइज्ड हैं.''- डॉक्टर विभा कुमारी, सिविल सर्जन, पटना जिला

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच, कोविड गाइड लाइन के पालन को लेकर भी सख्ती

सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कोविड कंट्रोल रूम का नंबर एक बार फिर से सक्रिय कर दिया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 0612- 2219080 / 2249964 है. इस पर कोई भी व्यक्ति कोरोना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है. 8 घंटे की तीन शिफ्ट में कर्मियों की कंट्रोल रूम में तैनाती की गई है. डॉक्टर की टीम भी मौजूद रहते हैं ऐसे में कोरोना से जुड़ी चिकित्सीय परामर्श आसानी से प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा कंट्रोल रूम में मेडिकल किट भी उपलब्ध है और जिन्हें मेडिकल किट की आवश्यकता है, वह प्राप्त कर सकते हैं.

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के 52 स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है, जिसका लोग लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा पांच मोबाइल टीम घूम घूमकर सैंपल टेस्टिंग का काम कर रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आइसोलेशन बेड की सुविधा शुरू की जा रही है. जिला कोविड केयर सेंटर के रूप में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के कोविड-19 केयर सेंटर को तैयार किया जा रहा है. इसके तहत शुरुआती चरण में 15 दिसंबर बुधवार को शाम के समय 10 बेड एक्टिवेट किए जा रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ती है तो बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- अब तो हद हो गई, बिहार के इस अस्पताल में सफाईकर्मी कर रहा ऑपरेशन!

उन्होंने कहा कि एजी कॉलोनी के जितने भी पॉजिटिव मामले हैं, उसमें 90% से अधिक एक ही अपार्टमेंट के हैं. सभी लोग होम आइसोलेशन में है और जागरूक हैं. ऐसे में वह कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन कर रहे हैं. बावजूद इसके अगर एक्टिव मरीजों की संख्या और बढ़ती है तो कंटेनमेंट जोन या माइक्रो लेवल कंटेनमेंट जोन बनाने पर भी विचार किया जाएगा.

सिविल सर्जन ने बताया कि जिस जगह कोरोना के अधिक मरीज मिल रहे हैं, वहां सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराने के लिए नगर निगम से बात करने पर विचार किया जा रहा है. विभाग का प्रयास है कि जहां पॉजिटिव मरीज अधिक मिल रहे हैं वहां पर्याप्त सैनिटाइजेशन किया जाए, क्योंकि जहां भी पॉजिटिव मिल रहे हैं वहां 2-3 की संख्या में ही मिल रहे हैं. एक पॉजिटिव मिलने के बाद जब कांटेक्ट ट्रेसिंग से सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है तब उन लोगों में पॉजिटिव मामले मिल रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.