पटना: मानसून के दस्तक देते ही देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण हर छोटी-बड़ी नदियां गंगा में मिल जाती हैं. जिसके बाद गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज होने लगती है. नेपाल से बैराज के द्वारा पानी भी छोड़ा गया है. जिसके कारण भी बिहार के कई हिस्सों में अन्य नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई जगह बाढ़ जैसा खतरा (Flood In Bihar) भी मंडराने लगा है. अगर हम बात करें पटना गांधी घाट स्थित केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) की तो वहां लगे मीटर के अनुसार आज गंगा का जलस्तर लगभग प्रति घंटे तीन से चार सेंटीमीटर दर्ज किया गया है तो वहीं शुक्रवार 1 जुलाई को गंगा का जलस्तर 45.01 सेंटीमीटर दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में डराने लगी कोसी, सीमांचल में नदियां उफान पर, कटान भी शुरू
गंगा का बढ़ता जल स्तर : गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोगों के मन में बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है. हालांकि बिहार के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी समस्या भी उत्पन्न हो गई है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि का मुख्य कारण पठारी क्षेत्र में काफी ज्यादा वर्षा को भी माना जाता है. बिहार की कई छोटी-बड़ी नदियां उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गौरतब है कि सूबे के कई जिलों में बाढ़ (Flood in Bihar) जैसे हालात अभी से ही देखने को मिल रहे हैं. एक बार फिर से लोगों के घर, खेत-खलिहान जलमग्न हो गए हैं. दरअसल बिहार में नदियों का जलस्तर (Water Level Of Rivers In Bihar) बढ़ रहा है. नेपाल ने जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के बाद भारी मात्रा में पानी छोड़ दिया है. जिसके कारण कोसी, बागमती, कमला बलान सहित कई नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. वहीं बिहार में मानसून ने आफत को और बढ़ा दिया है. खासकर तराई इलाकों में लोगों का जीना अभी से मुहाल कर दिया है.
गंडक नदी का जलस्तर बढ़ा : नेपाल के बुटवल समेत गंडक जल अधिग्रहण क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि (Gandak River Water Level Increased) शुरू हो गया है. गंडक (Gandak river in Bagaha) अब लोगों को डराने लगी है. वाल्मीकिनगर गण्डक बराज नियंत्रण कक्ष द्वारा नदी में 1 लाख 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. लिहाजा प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को बाढ़ की संभावना को लेकर अलर्ट कर दिया है.
ये भी पढ़ें- अररिया डीएम इनायत खान ने निर्माणाधीन तटबंध का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश
ये भी पढ़ें- VIDEO: बगहा में डराने लगी है गंडक, नेपाल में भारी बारिश के बाद शहर में घुसा पानी
ये भी पढ़ें- 1 जून से ही शुरू हो गया बिहार में बाढ़ का काउंटडाउन, बारिश से पहले ही कई नदियां उफनाईं