पटनाः कांग्रेस सात सितंबर से 'भारत जोड़ो यात्रा' (Congress Bharat Jodo Yatra) शुरू करने जा रही है. इसको लेकर बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से तैयारी की जा रही है. पटना के सदाकत आश्रम में सोमवार को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Congress MP Imran Pratapgarhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज को जो बरगलाने का काम कर रही है. इस बारे में आम लोगों को जानकारी दी जायेगी. यह भारत जोड़ो यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. साथ ही लोगों में सामाजिक सामंजस्य कायम रखना सहित अन्य लक्ष्य भी है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी चौपाल भी लगाएंगे और लोगों को मोदी सरकार के जन विरोधी कार्यों के बारे में भी बताएंगे.
पढ़ें-दिल्ली में हलचल तेज : राहुल गांधी से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार
"भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक होगी. इसमें राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. इस यात्रा के दौरान 25 किलोमीटर प्रतिदिन पड़ यात्रा किया जाएगा. 150 दिनों तक चलनेवाली ये यात्रा 12 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश से गुजरेगी और कश्मीर पहुंचेगी. भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य है कि समाज को जिस तरह बीजेपी बरगलाने का काम कर रही है. उससे लोगों को अवगत कराते हुए सामाजिक सामंजस्य कायम करना."- इमरान प्रतापगढ़ी, कांग्रेस सांसद
मोदी सरकार तानाशाह हो गई हैः इमरान प्रतापगढ़ी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार तानाशाह हो गई है. देश मे महंगाई बढ़ रही है. बेरोजगारी बढ़ रही है. जनता परेशान है. कांग्रेस लगातार आंदोलन कर सरकार को बता रही है. वाबजूद इसके तानाशाही सरकार सुन नहीं रही है. ये सरकार पूंजीपतियों की हो गयी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इमरान प्रतापगढ़ी से पूछी गया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के दावेदार हैं क्या? कांग्रेस स्वीकार करेगी? इस पर उन्होंने कहा ये सवाल बीजेपी वालों के तरफ से पूछा जा रहा है, लेकिन नीतीश कुमार क्या कहते हैं. उसको भी सुनिए. फिलहाल देश मे विपक्ष को एकजुट करना उनका उद्देश्य है. जो वो कर रहे हैं.
पढ़ें-दिल्ली गए हैं नीतीश, पर बड़ा सवाल- दिल्ली की दूरी को पाट पाएंगे?