पटना: विधानमंडल के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को विधानसभा में सदन को भरोसा दिलाया कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा. साथ ही उन्होंने एनआरसी और एनपीआर पर एक बैठक बुलाने की बात भी कही. हालांकि विपक्ष ने नीतीश पर भरोसा करने से इंकार कर दिया है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि नीतीश कुमार की बातों पर भरोसा नहीं रहा और लग रहा है कि वे काफी दबाव में हैं.
'दबाव में हैं नीतीश कुमार'
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने विधानसभा में बयान दिया है, उससे एक बात तो साफ है कि वे काफी दबाव में हैं. वह तय नहीं कर पा रहे कि आगे क्या करें. कांग्रेस नेता ने कहा कि नीतीश कुमार ने भले ही एनआरसी को बिहार में लागू नहीं करने की बात कही है, लेकिन अब उनकी बातों पर भरोसा नहीं रहा.
'जातीय जनगणना पर फिलहाल स्टैंड तय नहीं'
वहीं जातीय जनगणना पर प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि कांग्रेस ने अब तक इस पर कोई स्टैंड नहीं लिया है. कांग्रेस आलाकमान से निर्देश मिलने के बाद ही वे इसपर कुछ कह पाएंगे. नीतीश कुमार के बयान पर एक के बाद एक विपक्षी नेताओं ने सीएम के बयान से किनारा कर लिया है. उनका कहना है कि जिस तरह से नीतीश कुमार ने पहले तीन तलाक और 370 पर पलटी मारी ऐसे में उन पर भरोसा करना मुश्किल है.