पटना: राहुल गांधी के माफीनामे के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. हालांकि कांग्रेस ने कहा है कि पीएम मोदी को अपनी वादाखिलाफी के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
कोई भी वादा पूरा नहीं
कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि मोदी सरकार ने जितने वादे अब तक किए उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया. इसलिए प्रधानमंत्री को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए राहुल को नहीं.
राफेल डील में गड़बड़ी
वहीं राजद के वरिष्ठ नेता मदन शर्मा ने कहा कि यह एक न्यायिक मामला है. इस पर पार्टी कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहती.हालांकि उन्होंने कहा कि राफेल डील में गड़बड़ी हुई है इससे कोई इनकार नहीं कर सकता.
बयानबाजियों का दौर
बता दें कि राहुल गांधी ने पीएम को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद कोर्ट में माफीनामा दिया है. इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तीखे वार किए. पार्टी की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी को देश की जनता से भी माफी मांगना चाहिए.