पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion in bihar) को लेकर तैयारी चल रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति तय कर ली है. इसी बीच कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक भी पटना पहुंचे हुए हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अपना कार्यक्रम है आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम करना है और इसको लेकर ही हम पटना पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंः 16 अगस्त को बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार संभव.. CM नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई चर्चा
कांग्रेस के अपने कार्यक्रम में आए हैंः मुकुल वासनिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अपना कार्यक्रम है. आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम करना है और इसको लेकर ही हम पटना पहुंचे हैं. कांग्रेस पूरे बिहार में पदयात्रा भी निकाल रही है. सभी जिलों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 75 किलोमीटर यात्रा की है. कुल चार हजार किलोमीटर की पदयात्रा कांग्रेस ने बिहार में किया है. इसका आज समापन भी है. कल आजादी के अमृत महोत्सव पर कांग्रेस तिरंगा यात्रा निकालेगा उसको लेकर ही हम पटना पहुंचे हैं
मंत्रिमंडल विस्तार रुकने के कयासः बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने को लेकर मुकुल वासनिक ने कहा कि नई सरकार बनने से कांग्रेस के कार्यकर्ता भी खुश हैं. हम लोग चाहते हैं कि सरकार अच्छे तरीके से चले. जहां तक मंत्रिमंडल विस्तार की बात है तो जो बिहार प्रभारी हैं या जो बिहार के कांग्रेस के नेता हैं, वहीं इसके बारे में बताएंगे. इसके बारे में हमें जानकारी नहीं है. वैसे जिस तरह से लगातार कांग्रेस के बड़े नेता बिहार पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि मुकुल वासनिक भी मंत्रिमंडल के विस्तार होने तक पटना में ही रहेंगे. साथ ही कांग्रेस में अभी तक कौन-कौन लोग मंत्री होंगे इसका निर्णय नहीं लिया गया है, इसका निर्णय भी आलाकमान करेंगे. इस पर विचार विमर्श भी पार्टी के नेताओं से बिहार आकर करना था. इसलिए माना जा रहा है कि इन्हीं सब बातों को लेकर मुकुल वासनिक का बिहार दौरा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः नीतीश सरकार में कांग्रेस के तीन मंत्री होंगे, बोले भक्त चरण.. 2 अभी और एक बाद में लेंगे शपथ