ETV Bharat / city

कांग्रेस ने उपचुनाव में उतारी युवा नेताओं की फौज, JDU का तंज- राहुल के आने से भी फर्क नहीं पड़ेगा - Bhakt Charan Das

30 अक्टूबर को होने वाले तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने पूरी ताकत झोंक दी है. कन्हैया, हार्दिक और जिग्नेश भी जीत के लिए पसीना बहाएंगे. हालांकि जेडीयू (JDU) ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी भी आ जाएंगे, तब भी जीत एनडीए (NDA) की ही होगी.

Congress
Congress
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 5:15 PM IST

पटना: कांग्रेस (Congress) ने इस बार तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में आरजेडी (RJD) से अलग होकर दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. कई सालों के बाद कांग्रेस के नेता अब चुनावी प्रचार में जमकर आरजेडी पर हमला भी कर रहे हैं. हाल में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने आरजेडी के बीजेपी के साथ जाने तक का आरोप लगा दिया. जिस पर मनोज झा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रभारी को संघी तक बता दिया. कांग्रेस दोनों सीटों पर जीत के लिए अपने युवा नेताओं की फौज उतारने जा रही है, ताकि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को कड़ी चुनौती दी जाए.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का दरभंगा में जनसंपर्क अभियान, बोले-उपचुनाव में दोनों सीटों पर RJD की जीत पक्की

कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद, तारिक अनवर और मीरा कुमार ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. वहीं शुक्रवार को कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी भी पटना आ रहे हैं. ये सभी तारापुर और कुशेश्वरस्थान जाएंगे और अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस अपने सहयोगी रहे आरजेडी से धोखा खाने के बाद एक-एक कदम सोच समझकर उठा रही है. प्रवक्ता राजेश राठौर ने बताया कि आज से कीर्ति आजाद, तारिक अनवर और मीरा कुमार ने चुनाव प्रचार शुरू किया है. कल से हमारे राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह जनता पहले से चाहती थी कि कांग्रेस अकेले मैदान में आए, अब साफ लग रहा है कि दोनों सीटों पर हमारे उम्मीदवारों की ही जीत होगी.

ये भी पढ़ें: 22 अक्टूबर को पटना पहुंच रहे हैं कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमारे स्टार प्रचारकों का शेड्यूल बन चुका है. कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल जहां कल से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. वहीं, इस बार कांग्रेस की तरफ से शत्रुघ्न सिन्हा भी चुनाव प्रचार के लिए बिहार आ रहे हैं और वह भी दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे.

वहीं, जेडीयू ने कांग्रेस के दावों पर तंज कसा है. प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि कांग्रेस अलग से चुनाव लड़ रही है या नहीं, यह हम नहीं कह सकते हैं लेकिन इतना जरूर दिख रहा है कि आरजेडी और कांग्रेस नूरा-कुश्ती कर रहे हैं. दोनों पार्टी जनता को धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं. जहां तक स्टार प्रचारक की बात है तो इस चुनाव में राहुल गांधी भी अगर प्रचार करने आ जाएं, तब भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा और दोनों सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल को पसंद करती है और जनता विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ जेडीयू को ही वोट करेगी.

पटना: कांग्रेस (Congress) ने इस बार तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में आरजेडी (RJD) से अलग होकर दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. कई सालों के बाद कांग्रेस के नेता अब चुनावी प्रचार में जमकर आरजेडी पर हमला भी कर रहे हैं. हाल में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने आरजेडी के बीजेपी के साथ जाने तक का आरोप लगा दिया. जिस पर मनोज झा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रभारी को संघी तक बता दिया. कांग्रेस दोनों सीटों पर जीत के लिए अपने युवा नेताओं की फौज उतारने जा रही है, ताकि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को कड़ी चुनौती दी जाए.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी का दरभंगा में जनसंपर्क अभियान, बोले-उपचुनाव में दोनों सीटों पर RJD की जीत पक्की

कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद, तारिक अनवर और मीरा कुमार ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. वहीं शुक्रवार को कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी भी पटना आ रहे हैं. ये सभी तारापुर और कुशेश्वरस्थान जाएंगे और अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

देखें रिपोर्ट

कांग्रेस अपने सहयोगी रहे आरजेडी से धोखा खाने के बाद एक-एक कदम सोच समझकर उठा रही है. प्रवक्ता राजेश राठौर ने बताया कि आज से कीर्ति आजाद, तारिक अनवर और मीरा कुमार ने चुनाव प्रचार शुरू किया है. कल से हमारे राष्ट्रीय स्तर के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह जनता पहले से चाहती थी कि कांग्रेस अकेले मैदान में आए, अब साफ लग रहा है कि दोनों सीटों पर हमारे उम्मीदवारों की ही जीत होगी.

ये भी पढ़ें: 22 अक्टूबर को पटना पहुंच रहे हैं कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हमारे स्टार प्रचारकों का शेड्यूल बन चुका है. कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल जहां कल से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. वहीं, इस बार कांग्रेस की तरफ से शत्रुघ्न सिन्हा भी चुनाव प्रचार के लिए बिहार आ रहे हैं और वह भी दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे.

वहीं, जेडीयू ने कांग्रेस के दावों पर तंज कसा है. प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि कांग्रेस अलग से चुनाव लड़ रही है या नहीं, यह हम नहीं कह सकते हैं लेकिन इतना जरूर दिख रहा है कि आरजेडी और कांग्रेस नूरा-कुश्ती कर रहे हैं. दोनों पार्टी जनता को धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं. जहां तक स्टार प्रचारक की बात है तो इस चुनाव में राहुल गांधी भी अगर प्रचार करने आ जाएं, तब भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा और दोनों सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल को पसंद करती है और जनता विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ जेडीयू को ही वोट करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.