ETV Bharat / city

मणिपुर में जेडीयू के घायल प्रत्याशी के परिजनों से सीएम नीतीश ने की बात, वोटिंग से एक दिन पहले मारी गयी थी गोली - सीएम नीतीश कुमार

मणिपुर में बदमाशों की गोली से घायल जदयू प्रत्याशी वेंगबम रोजित सिंह (JDU candidate Vengbam Rojit Singh in Manipur) के परिजनों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बातचीत की. उन्होंने रोजित सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के साथ ही सहयोग का आश्वासन भी दिया. रोजित सिंह को दो बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार की देर रात गोली मार दी थी

nitish
nitish
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Feb 28, 2022, 10:36 AM IST

पटना/मणिपुर: गोली लगने से घायल मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Elections) में क्षत्रियगांव से जेडीयू उम्मीदवार वेंगबम रोजित सिंह (47) के परिजनों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बातचीत की. उन्होंने प्रत्याशी के स्वास्थ्य और उपचार के बारे में जानकारी ली. रोजित सिंह को अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की देर रात गोली मार दी थी. उनका राज मेडिसिटी में इलाज चल रहा है. गोली उनके सीने पर लगी थी. रोजित सिंह को दो बाइक सवार बदमाशों ने उस समय गोली मार दी, जब वह अपनी पार्टी के लोगों के साथ चुनाव संबंधी गतिविधियों के बाद घर लौट रहे थे.

बता दें कि राज्य में पहले चरण के तहत आज, 28 फरवरी को वोटिंग होनी है. मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों के लिए पहले 27 फरवरी और 3 मार्च की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 28 फरवरी और 5 मार्च की तारीख तय की है. पहले चरण की सीटों के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भीषण बम धमाके की खबर आई थी. इस भीषण बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत पांच अन्य घायल हुए थे. बम विस्फोट की ये वारदात चूड़ाचांदपुर जिले के गैंगपीमोल में पीसीआई चर्च के करीब जी मुआलकावी में हुई थी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: मणिपुर विधानसभा चुनाव: सुनील कुमार पिंटू का दावा- सरकार बनाने में होगी JDU की बड़ी भूमिका

इससे पहले 19 फरवरी को एनपीपी के एंड्रो निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार एल. संजय सिंह के पिता एल. शामजई सिंह को अज्ञात बंदूकधारियों ने दाहिने कंधे में गोली मार दी थी. उस समय वे यारीपोक याम्बेम लीकाई में एक अभियान कार्यक्रम में थे. विपक्षी कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल अज्ञात बदमाशों या संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा हिंसा की धमकी को देखते हुए चुनाव आयोग से सुरक्षा कड़ी करने की बार-बार मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: समाज सुधार अभियान में बोले CM नीतीश- 'शराब से आता था ₹5000 करोड़ का राजस्व, लेकिन हमें परवाह नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना/मणिपुर: गोली लगने से घायल मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Elections) में क्षत्रियगांव से जेडीयू उम्मीदवार वेंगबम रोजित सिंह (47) के परिजनों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बातचीत की. उन्होंने प्रत्याशी के स्वास्थ्य और उपचार के बारे में जानकारी ली. रोजित सिंह को अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की देर रात गोली मार दी थी. उनका राज मेडिसिटी में इलाज चल रहा है. गोली उनके सीने पर लगी थी. रोजित सिंह को दो बाइक सवार बदमाशों ने उस समय गोली मार दी, जब वह अपनी पार्टी के लोगों के साथ चुनाव संबंधी गतिविधियों के बाद घर लौट रहे थे.

बता दें कि राज्य में पहले चरण के तहत आज, 28 फरवरी को वोटिंग होनी है. मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों के लिए पहले 27 फरवरी और 3 मार्च की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 28 फरवरी और 5 मार्च की तारीख तय की है. पहले चरण की सीटों के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भीषण बम धमाके की खबर आई थी. इस भीषण बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत पांच अन्य घायल हुए थे. बम विस्फोट की ये वारदात चूड़ाचांदपुर जिले के गैंगपीमोल में पीसीआई चर्च के करीब जी मुआलकावी में हुई थी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: मणिपुर विधानसभा चुनाव: सुनील कुमार पिंटू का दावा- सरकार बनाने में होगी JDU की बड़ी भूमिका

इससे पहले 19 फरवरी को एनपीपी के एंड्रो निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार एल. संजय सिंह के पिता एल. शामजई सिंह को अज्ञात बंदूकधारियों ने दाहिने कंधे में गोली मार दी थी. उस समय वे यारीपोक याम्बेम लीकाई में एक अभियान कार्यक्रम में थे. विपक्षी कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल अज्ञात बदमाशों या संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा हिंसा की धमकी को देखते हुए चुनाव आयोग से सुरक्षा कड़ी करने की बार-बार मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: समाज सुधार अभियान में बोले CM नीतीश- 'शराब से आता था ₹5000 करोड़ का राजस्व, लेकिन हमें परवाह नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 28, 2022, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.