पटना : महावीर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ (Kishor Kunal Hospitalised In Medanta) गयी है. जिसके बाद से पटना के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल का हाल-चाल जानने जयप्रभा मेदांता अस्पताल पहुंचे.
ये भी पढ़ें - अयोध्या में था रामायण विश्वविद्यालय खोलने का प्रस्ताव, फिर वैशाली को क्यों चुना गया? जानें पूरा मामला
ICU में भर्ती हैं किशोर कुणाल : जयप्रभा मेदांता अस्पताल के आईसीयू यूनिट पहुंचकर मुख्यमंत्री ने किशोर कुणाल से उनका हालचाल जाना. मुख्यमंत्री ने चिकित्सा कर रहे चिकित्सकों से इलाज के बारे में भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत जयप्रभा मेदांता अस्पताल के वरीय चिकित्सक उपस्थित थे.
पूर्व IAS अधिकारी रह चुके हैं किशोर कुणाल : सोमवार देर शाम नीतीश कुमार अस्पताल पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार किशोर कुणाल की तबीयत फिलहाल स्थिर है. चिकित्सक लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं. बता दें कि कुणाल किशोर पूर्व भारतीय प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं.