पटना: देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Case Found In Patna) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में ओमीक्रोन (Omicron in Bihar) का पहला केस मिल चुका है. साथ ही कोरोना के केस भी बढ़ रहे हैं. 3 जनवरी से बच्चों को भी टीका लगना है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाई लेवल मीटिंग की.
ये भी पढ़ें- Omicron in India: ओमीक्रोन पर रोकथाम के लिए केंद्र ने राज्य को दिया सख्ती बरतने का आदेश
समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी मौजूद हैं. वैक्सीन को लेकर क्या कुछ तैयारी है, उसकी जानकारी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से ली. साथ ही कोरोना के मामले जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं, उसको लेकर आगे क्या कुछ रणनीति हो, उस पर दिशा निर्देश भी दिया.
बता दें कि, ओमीक्रोन मरीज की पुष्टि राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी संजय सिंह द्वारा की गयी है. इसकी जानकारी पटना जिलाधिकारी को भी दे दी गयी है. बताया जा रहा है कि किदवईपुरी का रहने वाला यह युवक विदेश से आए हुए अपने भाई से मिलने दिल्ली गया था. इसका भाई दिल्ली में क्वारंटीन है. ओमीक्रोन का लक्षण पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने उसे क्वारंटीन कर दिया है.
पूरे देश में 1,159 मरीज ओमीक्रोन के मिल चुके हैं. देश में लगभग 49 दिनों के बाद कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में 13,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में जबरदस्त तेजी आई है. एक दिन में 132 सक्रिय मरीज (Corona Positive cases increased in Bihar) मिलने से हड़कंप मच गया है. अकेले राजधानी पटना में 60 मरीज मिले हैं.
इधर, बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए, जिसमे पटना में 60 और गया के 46 लोग संक्रमित पाए गए. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार में मिला ओमीक्रोन का पहला केस, पटना का युवक हुआ संक्रमित
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP