पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) इन दिनों जन संवाद यात्रा पर हैं और बाढ़ संसदीय क्षेत्र (Barh Parliamentary Constituency) के कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं. ऐसे में शनिवार को राजघाट नवादा में उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी जन समस्या से रूबरू हुए. राजघाट नवादा से होते हुए धनरूआ के ससौना गांव में पहुंचे. जहां पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना इस दौरान कई महिलाओं ने शराबबंदी पर सवाल उठाए.
ये भी पढ़ें- आज सीएम नीतीश कुमार जाएंगे पुनपुन और धनरूआ, लोगों से मिलकर सुनेंगे समस्या
सीएम नीतीश ने सुनी सुमस्याएं: महिलाओं ने उन्हें बताया कि स्थानीय थाना पदाधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं. गांव-गांव में शराब की बिक्री हो रही है. जनसंवाद यात्रा के दौरान कई लोगों ने जमीन से संबंधित वाद विवाद के निपटारे में आ रही समस्या के बारे में बताया. कई लोगों ने पैक्स में धांधली के बारे में बताया. वहीं, कई लोगों ने धनरूआ के साई खेल मैदान में स्टेडियम, केंद्रीय विद्यालय और शहादत नगर में शहीद के नाम पर सड़क बनाने के अलावा कई सड़कों को पीडब्ल्यूडी से बनाने की मांग की है.
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मंच पर खड़े होकर कहा कि ''यह कोई विभागीय यात्रा नहीं है. यह हमारा निजी कार्यक्रम है. इस दौरान हम आप सभी से रूबरू हो रहे हैं. आप सभी का आवेदन हमने लिया है और आश्वस्त करते हैं कि जब तक मैं हूं तब तक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. जितनी भी समस्या है उस पर हम विचार करके यह काम को निपटा देंगे.''
कार्यकर्ताओं से मिले सीएम नीतीश: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार अपने पुराने बाढ़ संसदीय क्षेत्र के पुराने कार्यकर्ताओं से इन दोनों रूबरू हो रहे हैं. ऐसे में शनिवार को पुनपुन के राजघाट नवादा से होते हुए जट डुमरी पुनपुन जोलबीघा धनरूआ ससौना गांव पहुंचे. जहां पर जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही वो महिलाओं की समस्या से भी रूबरू हुए उन्हें आश्वासन दिया गया.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार आज मोकामा से शुरू करेंगे नई यात्रा, लोगों से सीधे साधेंगे संपर्क, माहौल की करेंगे पड़ताल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP