पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 22 जिलों के कम्युनिटी किचन सेंटरों का वर्चुअल माध्यम से जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक किचन के लाभुकों से बातचीत भी की. इस दौरान जिले के जिलाधिकारियों को सीए ने जिलों में सामुदायिक किचन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ेंः 'काश नीतीश बाबू हर रोज संवाद करते! हमलोगों को रोजाना स्वादिष्ट खाना मिलता'
सीएम नीतीश की बड़ी बातें
• मजदूर, निर्धन, गरीब, निराश्रित, निशक्त एवं जरुरतमंदों को दोनों वक्त भोजन की व्यवस्था सुचारु रुप से चलाते रहें
ताकि कोई भूखा न रहे.
• जिलों में कम्युनिटी किचन सेंटर की संख्या और बढ़ाएं ताकि अधिक से अधिक लोग भोजन कर सकें.
• प्रखण्ड स्तर तक सामुदायिक किचान चलाने की व्यवस्था करें. अधिक से अधिक लोगों को चलाये जा रहे सामुदायिक
किचन की जानकारी दें ताकि वे इसका लाभ उठा सकें.
• केन्द्र पर आने वाले बच्चे-बच्चियों को दूध की भी व्यवस्था करायें.
• होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों और जरूरतमंदों को भी होम डिलेवरी के माध्यम से भोजन की व्यवस्था करायें.
• अपनी जिम्मेवारी का सभी बेहतर निर्वहन करते रहें ताकि किसी को कोई असुविधा न हो.
• बिहार में हमलोग सभी का ख्याल रख रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः पटना के निजी अस्पताल में ICU में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला से गैंगरेप का आरोप
इन जिलों के डीएम ने दी जानकारी
सामुदायिक किचन के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री को किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, सारण, गोपालगंज, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, बेगुसराय, बांका, नवादा, जहानाबाद, अरवल, बक्सर, कैमूर, रोहतास और भोजपुर जिले के जिलाधिकारियों ने व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी.