ETV Bharat / city

शिक्षक अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र मिलना तय, ससमय 21 राज्यों से जुड़े सर्टिफिकेट की जांच है चुनौती

बिहार शिक्षक नियोजन के छठे चरण में 3 राउंड की काउंसलिंग के बाद करीब 43,000 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है. जबकि, 5 जिलों के 33 प्रखंडों की 365 नियोजन इकाइयों में 3,263 पदों के लिए अब तक एक बार भी काउंसलिंग नहीं हो पाई है. पढ़ें पूरी खबर.

25 फरवरी को नियुक्ति पत्र मिलना तय
25 फरवरी को नियुक्ति पत्र मिलना तय
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 10:53 PM IST

पटना: बिहार में छठे चरण के तहत चयनित करीब 43,000 शिक्षक अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र (6th Stage Teacher Recruitment) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से शिक्षा विभाग में बैठकों का दौर जारी है और आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की (CM Held A Review Meeting of Education Department) है. जिसके बाद, 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने के फैसले पर शिक्षा विभाग अब तक कायम है. हालांकि, चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच तय समय में पूरा करना कड़ी चुनौती बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप ने तेजस्वी के RJD अध्यक्ष बनने की संभावना को नकारा, बोले- 'लालू ही सबसे बेहतर'

ऐसे में शिक्षा विभाग इस बात पर विचार कर रहा है कि किस आधार पर 25 फरवरी को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. छठे चरण में 3 राउंड की काउंसलिंग के बाद करीब 43,000 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है जबकि 5 जिलों के 33 प्रखंडों की 365 नियोजन इकाइयों में 3,263 पदों के लिए अब तक एक बार भी काउंसलिंग नहीं हो पाई है. इन जगहों पर छठे राउंड में कम से कम एक बार काउंसलिंग जरूर होगी और इसके लिए जल्द ही शिक्षा विभाग काउंसलिंग की डेट जारी कर सकता है.

चौथे राउंड की काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग के सामने फरवरी में तारीख की समस्या सामने आ रही है क्योंकि मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं इस महीने हो रही है. इन सबके बीच 25 फरवरी को जिन शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देना है. उसके लिए, विभाग के सामने अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक अब तक चयनित 43000 अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और प्रशासनिक दस्तावेज करीब 21 राज्यों से जुड़े हैं और 25 फरवरी तक इन सब जगह से सर्टिफिकेट की जांच बेहद कठिन चुनौती है.


अब शिक्षा विभाग इस बात पर विचार कर रहा है कि किस आधार पर 25 फरवरी को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाए. क्योंकि, शिक्षा विभाग की तरफ से पहले ही यह घोषणा हो चुकी है कि बिना दस्तावेजों की जांच कराएं, किसी भी अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक सिर्फ टीईटी, सीटीईटी या बीटीईटी प्रमाण पत्र की जांच के आधार पर फिलहाल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है. क्योंकि, 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा पर विभाग अब तक कायम है. इस बात की पुष्टि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने की है कि 25 फरवरी को चयनित प्रारंभिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा और उसके लिए तैयारियां चल रही है.



इधर, एनआईओएस डीएलएड संघ के अध्यक्ष पप्पू कुमार ने शिक्षा विभाग से कहा है कि जिन नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग में हुई गड़बड़ी की जांच चल रही है. वहां, गड़बड़ी पाए जाने पर पूरे नियोजन को रद्द नहीं किया जाए. बल्कि, सिर्फ उन अभ्यर्थियों पर कार्रवाई हो जिन्होंने गड़बड़ी की है. इसके साथ-साथ पप्पू कुमार ने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग को चौथे राउंड की काउंसलिंग में उन सभी अभ्यर्थियों को मौका देना चाहिए जिनके सर्टिफिकेट किसी नियोजन इकाई में जमा है और वहां गड़बड़ी की जांच चल रही है. उनका नाम, सर्टिफिकेट लेने के बाद भी वहां से हटाया नहीं जाए.


ये भी पढ़ें- पटना में सनकी युवक ने दो लड़कियों को पांचवीं मंजिल से फेंका, जमकर हुआ बवाल

ये भी पढ़ें- गायघाट बालिका गृह मामला: वकील मीनू कुमारी का दावा- 2 बांग्लादेशी समेत 5 लड़कियां अभी भी लापता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में छठे चरण के तहत चयनित करीब 43,000 शिक्षक अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र (6th Stage Teacher Recruitment) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से शिक्षा विभाग में बैठकों का दौर जारी है और आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की (CM Held A Review Meeting of Education Department) है. जिसके बाद, 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने के फैसले पर शिक्षा विभाग अब तक कायम है. हालांकि, चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच तय समय में पूरा करना कड़ी चुनौती बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप ने तेजस्वी के RJD अध्यक्ष बनने की संभावना को नकारा, बोले- 'लालू ही सबसे बेहतर'

ऐसे में शिक्षा विभाग इस बात पर विचार कर रहा है कि किस आधार पर 25 फरवरी को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. छठे चरण में 3 राउंड की काउंसलिंग के बाद करीब 43,000 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है जबकि 5 जिलों के 33 प्रखंडों की 365 नियोजन इकाइयों में 3,263 पदों के लिए अब तक एक बार भी काउंसलिंग नहीं हो पाई है. इन जगहों पर छठे राउंड में कम से कम एक बार काउंसलिंग जरूर होगी और इसके लिए जल्द ही शिक्षा विभाग काउंसलिंग की डेट जारी कर सकता है.

चौथे राउंड की काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग के सामने फरवरी में तारीख की समस्या सामने आ रही है क्योंकि मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं इस महीने हो रही है. इन सबके बीच 25 फरवरी को जिन शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देना है. उसके लिए, विभाग के सामने अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक अब तक चयनित 43000 अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और प्रशासनिक दस्तावेज करीब 21 राज्यों से जुड़े हैं और 25 फरवरी तक इन सब जगह से सर्टिफिकेट की जांच बेहद कठिन चुनौती है.


अब शिक्षा विभाग इस बात पर विचार कर रहा है कि किस आधार पर 25 फरवरी को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाए. क्योंकि, शिक्षा विभाग की तरफ से पहले ही यह घोषणा हो चुकी है कि बिना दस्तावेजों की जांच कराएं, किसी भी अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक सिर्फ टीईटी, सीटीईटी या बीटीईटी प्रमाण पत्र की जांच के आधार पर फिलहाल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है. क्योंकि, 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा पर विभाग अब तक कायम है. इस बात की पुष्टि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने की है कि 25 फरवरी को चयनित प्रारंभिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा और उसके लिए तैयारियां चल रही है.



इधर, एनआईओएस डीएलएड संघ के अध्यक्ष पप्पू कुमार ने शिक्षा विभाग से कहा है कि जिन नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग में हुई गड़बड़ी की जांच चल रही है. वहां, गड़बड़ी पाए जाने पर पूरे नियोजन को रद्द नहीं किया जाए. बल्कि, सिर्फ उन अभ्यर्थियों पर कार्रवाई हो जिन्होंने गड़बड़ी की है. इसके साथ-साथ पप्पू कुमार ने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग को चौथे राउंड की काउंसलिंग में उन सभी अभ्यर्थियों को मौका देना चाहिए जिनके सर्टिफिकेट किसी नियोजन इकाई में जमा है और वहां गड़बड़ी की जांच चल रही है. उनका नाम, सर्टिफिकेट लेने के बाद भी वहां से हटाया नहीं जाए.


ये भी पढ़ें- पटना में सनकी युवक ने दो लड़कियों को पांचवीं मंजिल से फेंका, जमकर हुआ बवाल

ये भी पढ़ें- गायघाट बालिका गृह मामला: वकील मीनू कुमारी का दावा- 2 बांग्लादेशी समेत 5 लड़कियां अभी भी लापता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.