ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय पुरूष बैडमिंटन टीम को थॉमस कप जीतने पर दी बधाई - etv bihar news

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम को शुभकामनायें दी है. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम ने फाइनल में इंडोनेशिया की मजबूत टीम को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम नीतीश
सीएम नीतीश
author img

By

Published : May 15, 2022, 11:08 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम (Men Badminton Team) को थॉमस कप जीतने पर हार्दिक बधाई (CM Congratulates India Mens Badminton Team on Winning Thomas Cup) एवं शुभकामनायें दी है. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम ने फाइनल में इंडोनेशिया की मजबूत टीम को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. अपने अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप का फाइनल जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है. यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश से बच्चे की गुहार- 'हमको पढ़ना है सर! सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती, मेरे पापा शराब पी जाते हैं'

भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास: भारतीय बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप का खिताब जीतकर रच दिया है. गौरतलब है कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया. भारत ने थामस कप के फाइनल मुकाबले में 14 बार की चैंपियन टीम इंडोनेशिया को 3-0 से हरा दिया. भारत ने इस टीम को हराते हुए इतिहास रच दिया और पहली बार थामस कप का खिताब अपने नाम किया. भारत की तरफ से लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के एंथनी गिनटिंग को 21-8 17-21 16-21 से हराकर टीम को 1-0 की अहम बढ़त दिलाई. इसके बाद डबल्स में भारत की सात्विक और चिराग की जोड़ी ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए 18-21, 23-21, 21-19 से जीत हासिल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई. फिर तीसरे मैच में के श्रीकांत ने जोनाथन को सीधे गेम में 21-15, 23-21 से हराकर टीम को 3-0 की बढ़त दिलाते हुए ऐतिहासिक जीत दिला दी.

इंडोनेशिया का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड शानदार रहा: गत चैंपियन इंडोनेशिया का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड शानदार रहा है और टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है. भारतीय पुरुष टीम ने हालांकि मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीम को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है और दिखाया है कि वे किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं. भारत के लिए यह एतिहासिक लम्हा रहा. अपने से बेहतर रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं दिखी और पिछले दो मैच में पिछड़ने के बावजूद टीम ने मानसिक मजबूती दिखाते हुए जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें- .. तो इसलिए चिराग दे रहे मध्यावधि चुनाव के संकेत- '2004 में ऐसे ही सोनिया गांधीं आईं थीं पैदल'

ये भी पढ़ें- ऐसे मिले थे नीतीश और तेजस्वी, चिराग का दावा- 'बिहार में मध्यावधि चुनाव तय'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम (Men Badminton Team) को थॉमस कप जीतने पर हार्दिक बधाई (CM Congratulates India Mens Badminton Team on Winning Thomas Cup) एवं शुभकामनायें दी है. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भारत की पुरूष बैडमिंटन टीम ने फाइनल में इंडोनेशिया की मजबूत टीम को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. अपने अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप का फाइनल जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है. यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश से बच्चे की गुहार- 'हमको पढ़ना है सर! सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती, मेरे पापा शराब पी जाते हैं'

भारतीय बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास: भारतीय बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप का खिताब जीतकर रच दिया है. गौरतलब है कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया. भारत ने थामस कप के फाइनल मुकाबले में 14 बार की चैंपियन टीम इंडोनेशिया को 3-0 से हरा दिया. भारत ने इस टीम को हराते हुए इतिहास रच दिया और पहली बार थामस कप का खिताब अपने नाम किया. भारत की तरफ से लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के एंथनी गिनटिंग को 21-8 17-21 16-21 से हराकर टीम को 1-0 की अहम बढ़त दिलाई. इसके बाद डबल्स में भारत की सात्विक और चिराग की जोड़ी ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए 18-21, 23-21, 21-19 से जीत हासिल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई. फिर तीसरे मैच में के श्रीकांत ने जोनाथन को सीधे गेम में 21-15, 23-21 से हराकर टीम को 3-0 की बढ़त दिलाते हुए ऐतिहासिक जीत दिला दी.

इंडोनेशिया का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड शानदार रहा: गत चैंपियन इंडोनेशिया का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड शानदार रहा है और टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है. भारतीय पुरुष टीम ने हालांकि मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीम को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है और दिखाया है कि वे किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं. भारत के लिए यह एतिहासिक लम्हा रहा. अपने से बेहतर रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं दिखी और पिछले दो मैच में पिछड़ने के बावजूद टीम ने मानसिक मजबूती दिखाते हुए जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें- .. तो इसलिए चिराग दे रहे मध्यावधि चुनाव के संकेत- '2004 में ऐसे ही सोनिया गांधीं आईं थीं पैदल'

ये भी पढ़ें- ऐसे मिले थे नीतीश और तेजस्वी, चिराग का दावा- 'बिहार में मध्यावधि चुनाव तय'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.