पटना: पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर इन दिनों प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. रोजना मैराथन बैठकें भी चल रही हैं,और हर दिन पंचायत चुनाव को लेकर नये दिशा निर्देश भी जारी हो रहे हैं. ऐसे में अब पंचायत स्तरीय क्लस्टर सेंटर (Cluster Center In Panchayat) बनाने का दिशा निर्देश जारी हुआ है.
यह भी पढ़ें- भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए SSP ने मोटरसाइकिल गश्ती दल को किया रवाना
पंचायत चुनाव के दौरान ईवीएम मे खराबी आने पर पीठासीन पदाधिकारी को कोई परेशानी नहीं होगी, क्योकि ईवीएम अविलंब उपलब्ध करा दिए जाएंगे. दरअसल अब पंचायत स्तरीय क्लस्टर सेंटर बनाये जायेंगे. इन क्लस्टर में सभी ईवीएम रखे जायेंगे. ये सभी ईवीएम रेडी मोड में होंगे.
ईवीएम की कमीशनिंग सेंटर मसौढ़ी मुख्यालय में ही करा दिये जायेंगे. उसके बाद सभी पंचायतों में क्लस्टर सेंटर बनाकर वहां कड़ी सुरक्षा में ईवीएम, वीवीपैट और बैलेट बॉक्स सुरक्षित रूप से रखा जायेगा. इसके साथ ही सुरक्षा के भी इन क्लस्टरों में पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.
"हमलोग प्रत्येक पंचायत में एक क्लस्टर बना रहे हैं जहां पर्याप्त व्यवस्थाएं रहेंगी. जरुरत पड़ने पर ईवीएम को 10 से 15 मिनट में मूवमेंट कराया जा सकेगा ताकि मतदान की प्रक्रिया बाधत न हो."-अमरेश कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी, मसौढ़ी
पंचायत स्तर पर सुरक्षाकर्मियों और ईवीएम क्लस्टर का सेंटर होगा, ताकि किसी एक पंचायत के किसी मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी आने पर आसानी से दूसरा ईवीएम उपलब्ध कराया सके. पहले क्लस्टर सेंटर मुख्यालय में बनाया जाता था, जिससे ईवीएम आने में घंटे भर का समय लग जाता था. उतनी देर तक बूथ में मतदान बाधित हो जाता था.
बहरहाल मसौढ़ी में अब एनआर काटने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही लाइन लगा कर एनआर कटवाया जा रहा था. उसके साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्रदान किया गया.
मसौढ़ी प्रखंड में 249 मतदान केंद्र बने हैं. जिसमे पांच चलंत, एक आदर्श और एक महिला मतदान केंद्र होंगे. ये सभी मतदान केंद्र 193 भवनों में होंगे. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है.
यह भी पढ़ें- चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई- सहरसा SP
यह भी पढ़ें- मधेपुरा में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, 5 हजार से अधिक लोगों पर कार्रवाई