पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ( National Executive Meeting of LJPR in Delhi) 17 अक्टूबर को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब दिल्ली में होगी. लोजपा रामविलास की कार्यकारिणी की बैठक में बिहार के अलावे सभी प्रदेश कमेटी के सदस्य सभी प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जिलों के जिला अध्यक्ष सहित सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे. इस बैठक में विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारी शामिल होंगे और प्रदेश और राष्ट्र की राजनीति को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चा होगी. देश में पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उन पर भी चर्चा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: उपचुनाव में JDU को जनता देगी करारा जवाब, लड़ने पर कल लेंगे फैसला'- चिराग
राष्ट्र की राजनीति को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर होगी चर्चा: इसके बारे में बात करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डॉ विनीत सिंह (State Spokesperson Dr. Vineet Singh) ने कहा कि यह वार्षिक कार्यक्रम है. जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे. इस बैठक में विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारी शामिल होंगे और प्रदेश और राष्ट्र की राजनीति को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चा होगी. उप चुनाव हो रहे हैं, उन पर भी चर्चा होने की संभावना है. उन्होंने आगे कहा कि एक दिवसीय कार्यक्रम के समापन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास )का दृष्टिकोण बहुत मुद्दों पर साफ हो जाएगा.
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर किया जाएगा विचार विमर्श: उम्मीद जताई जा रही है कि इस कार्यकारिणी की बैठक में बिहार में होने वाले 2 सीटों पर उपचुनाव के अलावे आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा. मिल रही जानकारी के अनुसार चिराग पासवान लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का बनाया हुआ विजन डॉक्यूमेंट बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट को लेकर बिहार के सभी जिलों में विस्तार रूप से इसे लोगों तक पहुंचाने का अपने कार्यकर्ताओं को आदेश देंगे.
"यह वार्षिक कार्यक्रम है. जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे. इस बैठक में विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारी शामिल होंगे और प्रदेश और राष्ट्र की राजनीति को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चा होगी. उप चुनाव हो रहे हैं, उन पर भी चर्चा होने की संभावना है." - डॉ विनीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता
बीजेपी से अभी नहीं हुआ है मोहभंग: विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस कार्यकारिणी की बैठक में इस विषय पर भी विचार विमर्श किया जाएगा कि आने वाले समय में वह किस राज्य में किसके साथ गठबंधन में जाना पसंद करते हैं या फिर अकेले वह चुनाव लड़ेंगे. हालांकि चिराग पासवान का बीजेपी से अभी मोहभंग नहीं हुआ है. बिहार में होने वाले उपचुनाव में वह बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतार रहे है. जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लोजपा रामविलास बीजेपी के साथ चुनाव लड़ सकती है हालांकि इन सभी विषयों पर कार्यकारिणी की बैठक में अपने कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:बिहार विधनासभा उपचुनाव: दोनों सीटों पर लड़ेगी LJPR! तैयारियां पूरी