पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR National President Chirag Paswan) का दावा है कि 2025 में बिहार में विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन को लेकर कहा कि मुझे गठबंधन करने की कोई जल्दी बाजी नहीं (Chirag Paswan Statement On Bjp Alliance) है. चुनाव के समय इस पर निर्णय लिया जाएगा कि वह किस से गठबंधन के साथ जाते हैं. वहीं बीजेपी से बढ़ रही नजदीकियों को लेकर उनका कहना था कि ऐसा कौन सा बीजेपी ने काम किया है, जिससे उनकी नजदीकियां बढ़ेगी. आज बीजेपी जो सरकार से हट गई है, तो जहरीली शराब पर सवाल खड़ा कर रही है. जब चिराग पासवान इसको लेकर बोलते थे तब, क्यों नहीं बीजेपी उनके साथ खड़ी हुई थी.
ये भी पढ़ें- 'चिराग मॉडल' : 'मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं नीतीश'
'बीजेपी ने ऐसा कौन सा काम मेरे लिए कर दिया है कि मैं उसके साथ चला जाऊं, अभी गंठबंधन को लेकर कोई जल्दीबाजी नहीं है, मैं हमेशा बिहार के लोगों की समस्याओं को सरकार के सामने रखता आया हूं. जब जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही थी तो किसी दल ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाया. अब बीजेपी जब जदयू से अलग हो गई है तब वो जहरीली शराब से मौतों को लेकर सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछ रही है.' - चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा रामविलास
चिराग पासवान ने खुद को बताया एंटी नीतीश : उन्होंने खुद को एंटी नीतीश दल का चेहरा बताते हुए ईटीवी बिहार के संवाददाता से कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिस 6% प्रतिशत वोट की आप बात कर रहे हैं, वो बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान था. पिछले 22 महीनों में लोक जनशक्ति रामविलास हर पंचायत तक अपना विजन डॉक्यूमेंट, बिहारी फर्स्ट, बिहार फर्स्ट लेकर गई. आगामी चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास इकलौती ऐसी पार्टी रही है जो अकेले दम पर चुनाव लड़कर 6% वोट लाने का काम किया था. बीजेपी से लोजपा की बढ़ रही नजदीकियों को उन्होंने निराधार बताते हुए कहा कि अभी किसी तरह के गठबंधन वह नहीं करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान जो बोलता हैं, वही करते हैं.
'बीजेपी से गठबंधन को लेकर नहीं है जल्दीबाजी' : उन्होंने ये भी बताया कि 2024 में मध्यवर्ती चुनाव होना तय है, नीतीश कुमार को ना NDA बिहार सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करेगी और ना महागठबंधन इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव दोनों एक साथ यानी 2024 में ही होगा. बता दें कि लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अधयक्ष चिराग पासवान ने कभी पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान अपने आप को बताया था. और ये भी राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि बीजेपी के प्रति उनका थोड़ा सॉफ्ट रवैया है, और इसी से ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार के बिहार में बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद चिराग की बीजेपी से नजदीकियां बढ़ रही है. लेकिन चिराग पासवान ने इसे सिरे से नकारते हुए कहा की ऐसी कोई बात नहीं है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वो बीजेपी से गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि गठबंधन की जल्दीबाजी नहीं है, जब चुनाव आएगा तो इस पर विचार करेंगे.