पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान की तबीयत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. जानकारी के अनुसार जमुई सांसद पिछले 15 दिनों से बीमार चल रहे हैं. टाइफाइड होने की वजह से उनका बुखार नहीं उतर रहा है. ऐसे में आज चिराग ने डॉक्टरों की सलाह पर एम.आर.आई. करवाया है. चिराग के सहयोगी सौरभ पांडे ने बताया कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें घर पर ही पानी चढ़ाया जा रहा है. डॉक्टरों की देखरेख में दिल्ली स्थित आवास पर ही उनका इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ेंः LJP चीफ चिराग पासवान बीमार, सामने आई पहली तस्वीर
10 मई को दी थी कोरोना के लक्षण दिखने की जानकारी
आपको बता दें कि इससे पहले चिराग पासवान ने 10 मई को ट्वीट करके कोरोना के लक्षण दिखने की बात कही थी. उन्होंने लोगों से कहा था आरटीपीसीआर टेस्ट कराया है और रिपोर्ट आने का इंतजार है.
-
कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नज़रअन्दाज़ ना करें तुरंत जाँच करवाए और पॉज़िटिव आने पर उपचार शुरू करवाए।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नज़रअन्दाज़ ना करें तुरंत जाँच करवाए और पॉज़िटिव आने पर उपचार शुरू करवाए।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 10, 2021कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नज़रअन्दाज़ ना करें तुरंत जाँच करवाए और पॉज़िटिव आने पर उपचार शुरू करवाए।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 10, 2021
"कोरोना के लक्षण जैसे बुखार और सिर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया है और एहतियातन अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. आप सभी से भी आग्रह है की कोरोना से जुड़े लक्षण आने पर उन्हें नजरअन्दाज ना करें, तुरंत जांच करवाएं और पॉजिटिव आने पर उपचार शुरू करवाएं." चिराग पासवान, लोजपा सुप्रीमों
-
कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया था।।कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अन्य संभावित बीमारियों की जाँच करवाई।संभवतः टाइफाइड होने के बात रिपोर्ट में सामने आ रही है।डॉक्टर ने कुछ और टेस्ट करवाने को कहा है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया था।।कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अन्य संभावित बीमारियों की जाँच करवाई।संभवतः टाइफाइड होने के बात रिपोर्ट में सामने आ रही है।डॉक्टर ने कुछ और टेस्ट करवाने को कहा है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 17, 2021कोरोना के लक्षण जैसे बुख़ार और सर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया था।।कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अन्य संभावित बीमारियों की जाँच करवाई।संभवतः टाइफाइड होने के बात रिपोर्ट में सामने आ रही है।डॉक्टर ने कुछ और टेस्ट करवाने को कहा है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 17, 2021
17 मई को बतायी टाइफाइड होने की बात
वहीं कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चिराग ने 17 मई को ट्वीट करके जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने टाइफाइड होने की जानकारी भी लोगों के संग साझा की थी. अपने ट्वीट में चिराग ने लिखा था कि कोरोना के लक्षण जैसे बुखार और सिर में दर्द होने के कारण मैंने RT- PCR टेस्ट होने दे दिया था. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अन्य संभावित बीमारियों की जांच करवाई. संभवतः टाइफाइड होने की बात रिपोर्ट में सामने आ रही है. डॉक्टर ने कुछ और टेस्ट करवाने को कहा है.
-
पिछले कई दिनो से लगातार तेज बुख़ार बने रहने के कारण किसी से सम्पर्क में नहीं हूँ।बहुत ज़्यादा कमजोरी महसूस कर रहा हूँ।उम्मीद है जल्द स्वस्थ होकर आप सब के बीच लौटूँगा।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पिछले कई दिनो से लगातार तेज बुख़ार बने रहने के कारण किसी से सम्पर्क में नहीं हूँ।बहुत ज़्यादा कमजोरी महसूस कर रहा हूँ।उम्मीद है जल्द स्वस्थ होकर आप सब के बीच लौटूँगा।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 17, 2021पिछले कई दिनो से लगातार तेज बुख़ार बने रहने के कारण किसी से सम्पर्क में नहीं हूँ।बहुत ज़्यादा कमजोरी महसूस कर रहा हूँ।उम्मीद है जल्द स्वस्थ होकर आप सब के बीच लौटूँगा।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 17, 2021
"पिछले कई दिनो से लगातार तेज बुखार बने रहने के कारण किसी से सम्पर्क में नहीं हूं. बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस कर रहा हूं. उम्मीद है जल्द स्वस्थ होकर आप सब के बीच लौटूंगा." चिराग पासवान, लोजपा सुप्रीमों
-
इस अतिमहत्वपूर्ण समय में आप सब के बीच नहीं रहने का खेद है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लेकिन मुझे पता है पार्टी के सभी लोग अपने स्तर से आप सब की सेवा में लगे है। भगवान से प्रार्थना है की सभी मददगारों को शक्ति दें ताकि इस कठिन परिस्तिथि को मुँह तोड़ जवाब दिया जा सके।
">इस अतिमहत्वपूर्ण समय में आप सब के बीच नहीं रहने का खेद है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 17, 2021
लेकिन मुझे पता है पार्टी के सभी लोग अपने स्तर से आप सब की सेवा में लगे है। भगवान से प्रार्थना है की सभी मददगारों को शक्ति दें ताकि इस कठिन परिस्तिथि को मुँह तोड़ जवाब दिया जा सके।इस अतिमहत्वपूर्ण समय में आप सब के बीच नहीं रहने का खेद है।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) May 17, 2021
लेकिन मुझे पता है पार्टी के सभी लोग अपने स्तर से आप सब की सेवा में लगे है। भगवान से प्रार्थना है की सभी मददगारों को शक्ति दें ताकि इस कठिन परिस्तिथि को मुँह तोड़ जवाब दिया जा सके।
कोरोना को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही
लोजपा प्रमुख ने 17 मई को ही एक और पोस्ट कर कोरोना के समय में लोगों के बीच नहीं रह पाने को लेकर दु:ख जताया था. उन्होंने अपने ट्वीट में कोरोना काल में लोगों की मदद में लगे लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्हें शक्ति देने की बात कही.
पासवान ने लिखा, "इस अतिमहत्वपूर्ण समय में आप सब के बीच नहीं रहने का खेद है. लेकिन मुझे पता है पार्टी के सभी लोग अपने स्तर से आप सब की सेवा में लगे हैं. भगवान से प्रार्थना है की सभी मददगारों को शक्ति दें ताकि इस कठिन परिस्तिथि को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके.
बताते चलें कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान टाइफाइड से ग्रसित हैं और कोरोना संक्रमण के कारण उनका इलाज घर पर ही डॉक्टरों की देखरेख में जारी है.