ETV Bharat / city

छोटे भाई तेजस्वी को दी बधाई, नीतीश कुमार पर कसा तंज.. जाने क्या बोले चिराग - ETV Bharat

नीतीश कुमार ने आज फिर एक बार सीएम पद की शपथ ले ली है. 8वीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने शपथ ली है. वहीं तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है. इसी के साथ लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तेजस्वी को बधाई दी तो वहीं नीतीश पर कटाक्ष किया. पढ़ें

Chirag Paswan Etv Bharat
Chirag Paswan Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 6:07 PM IST

पटना : जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम बन गए हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बिहार में नए सरकार के गठन के बाद लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को बधाई दी (Chirag Paswan Congratulate Tejashwi Yadav) है. हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कोई बधाई संदेश नहीं लिखा बल्कि उन पर कटाक्ष किया है.

ये भी पढ़ें - बिहार में राजनीतिक संकट के बीच चिराग पासवान ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

  • बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री बनने पर @yadavtejashwi जी आप को ढेरों शुभकामनाएं। बिहार आपसे विकास की उम्मीद रखता है। आप के नए सहयोगी से अभी तक बिहारवासियों को विकास में निराशा ही प्राप्त हुई है। आप को एक बार पुनः बधाई।

    — युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चिराग पासवान ने लिखा, "बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री बनने पर तेजस्वी यादव आप को ढेरों शुभकामनाएं. बिहार आपसे विकास की उम्मीद रखता है. आप के नए सहयोगी से अभी तक बिहारवासियों को विकास में निराशा ही प्राप्त हुई है. आप को एक बार पुनः बधाई."

'सत्ता के लिए जंगलराज को भूल जाते हैं नीतीश' : बता दें कि बीते कुछ दिनों से चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर (Chirag Paswan Attack On Nitish Kumar) रहे हैं. पिछले दिनों चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर सत्ता के लोभ का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे सत्ता के लिए जंगलराज को भूल जाते हैं. चिराग ने कहा कि, मैंने अपने दिवंगत पिता से सीखे मूल्यों के अनुसार काम किया, जिन्हें मुख्यमंत्री ने कभी सम्मान नहीं दिया. जेडीयू को मेरे खिलाफ आरोप लगाना बंद कर देना चाहिए. और अगर उन्हें संदेह है कि बीजेपी ने साजिश रची है, तो उसे इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.

इससे पहले चिराग ने कहा था कि, नीतीश जी साल 2020 में भी कंफ्यूजन में थे और आज भी कंफ्यूज्ड हैं. उन्हें चिराग पासवान ने नहीं-बिहार की 13 करोड़ जनता ने हराया था. मैं तो जनभावनाओं का प्रतिनिधि तब भी था और आज भी हूं. 2024 में हार का डर ऐसा घुस गया है कि मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं. पहले मुझ पर हमला और अब आरसीपी सिंह पर.

पटना : जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही राजद नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम बन गए हैं. राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बिहार में नए सरकार के गठन के बाद लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को बधाई दी (Chirag Paswan Congratulate Tejashwi Yadav) है. हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कोई बधाई संदेश नहीं लिखा बल्कि उन पर कटाक्ष किया है.

ये भी पढ़ें - बिहार में राजनीतिक संकट के बीच चिराग पासवान ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

  • बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री बनने पर @yadavtejashwi जी आप को ढेरों शुभकामनाएं। बिहार आपसे विकास की उम्मीद रखता है। आप के नए सहयोगी से अभी तक बिहारवासियों को विकास में निराशा ही प्राप्त हुई है। आप को एक बार पुनः बधाई।

    — युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चिराग पासवान ने लिखा, "बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री बनने पर तेजस्वी यादव आप को ढेरों शुभकामनाएं. बिहार आपसे विकास की उम्मीद रखता है. आप के नए सहयोगी से अभी तक बिहारवासियों को विकास में निराशा ही प्राप्त हुई है. आप को एक बार पुनः बधाई."

'सत्ता के लिए जंगलराज को भूल जाते हैं नीतीश' : बता दें कि बीते कुछ दिनों से चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर (Chirag Paswan Attack On Nitish Kumar) रहे हैं. पिछले दिनों चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर सत्ता के लोभ का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे सत्ता के लिए जंगलराज को भूल जाते हैं. चिराग ने कहा कि, मैंने अपने दिवंगत पिता से सीखे मूल्यों के अनुसार काम किया, जिन्हें मुख्यमंत्री ने कभी सम्मान नहीं दिया. जेडीयू को मेरे खिलाफ आरोप लगाना बंद कर देना चाहिए. और अगर उन्हें संदेह है कि बीजेपी ने साजिश रची है, तो उसे इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.

इससे पहले चिराग ने कहा था कि, नीतीश जी साल 2020 में भी कंफ्यूजन में थे और आज भी कंफ्यूज्ड हैं. उन्हें चिराग पासवान ने नहीं-बिहार की 13 करोड़ जनता ने हराया था. मैं तो जनभावनाओं का प्रतिनिधि तब भी था और आज भी हूं. 2024 में हार का डर ऐसा घुस गया है कि मामा कंस की तरह मां देवकी के हर पुत्र को मार देना चाहते हैं. पहले मुझ पर हमला और अब आरसीपी सिंह पर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.