पटना: सोमवार को सावन की अंतिम सोमवारी और बकरीद का त्योहार दोनों एक दिन ही दिन है. इसके मद्देनजर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने पटना में सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की. इस बैठक में डीजीपी और मुख्य सचिव समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
-
बकरीद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस बल की तैनाती https://t.co/mOSOfilXBC
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बकरीद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस बल की तैनाती https://t.co/mOSOfilXBC
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 10, 2019बकरीद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस बल की तैनाती https://t.co/mOSOfilXBC
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 10, 2019
अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश
बैठक के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि बकरीद के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों को किसी भी उपद्रव या गड़बड़ी से निपटने के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं.
रविवार को एक और अहम बैठक
दीपक कुमार ने स्वतंत्रा दिवस की तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के लिए रविवार को एक और अहम बैठक की जाएगी. अब तक हालात सामान्य हैं. कश्मीर के मौजूदा हालात के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अबतक कोइ अलर्ट जारी नहीं किया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयार है.