ETV Bharat / city

SBI ने ग्राहकों के लिए किया नियमों में कई बदलाव, क्लिक कर जानें - मिनिमन बैलेंस

एसबीआई के नए नियमों के तहत अर्बन शहरों में मिनिमन बैलेंस को 5 हजार रुपए से घटाकर 3 हजार रुपए कर दिया गया है. वहीं, सेमी-अर्बन में 2 हजार और रूरल ब्रांच में 1 हजार कर दिया गया है.

sbi
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:19 PM IST

पटना: एसबीआई 1 अक्टूबर से ग्राहकों के लिए कई नए बदलाव कर रहा है. एसबीआई के ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं रखने पर जुर्माने में 80 फीसदी की कमी का फायदा मिलेगा. नेफ्ट और आरटीजीएस के जरिए भी ट्रांजेक्शन सस्ता हो जाएगा. अर्बन शहरों में मिनिमन बैलेंस को 5 हजार रुपए से घटाकर 3 हजार रुपए कर दिया गया है.

मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर चार्ज
नए नियमों के तहत यदि कोई ग्राहक अपने खाते में 3 हजार रुपए नहीं रख पाता है, और उसकी रकम घटकर 15 सौ रुपए हो जाती है, तो उससे 10 रुपए+जीएसटी चार्ज किया जाएगा. वहीं, 75 फीसदी से ज्यादा बैलेंस मेनटेन करने पर 15 रुपए+जीएसटी चार्ज किया जाएगा, जो अभी 80 रुपए+जीएसटी है.

1 अक्टूबर से एसबीआई के नियमों में बदलाव

ये हैं एसबीआई के अन्य नए नियम-

  • सेमी-अर्बन ब्रांच में मिनिमम बैलेंस 2 हजार रुपए मेंटेन करना होगा. वहीं, रूरल ब्रांच में 1 हजार रूपए मेंटेन करना होगा. सेमी-अर्बन ब्रांच में 50 फीसदी से कम बैलेंस मेंटेन करने पर 7.50 रुपए+जीएसटी, 50 से 75 फीसदी तक 10 रुपए+जीएसटी, और 75 फीसदी से अधिक पर 12 रुपए+जीएसटी का भुगतान करना होगा.
  • ग्राहकों को 2 लाख से 5 लाख के बीच आरटीजीएस ट्रांसफर के लिए 20 रूपए, और 5 लाख से अधिक के ट्रांसफर के लिए 40 रुपए जीएसटी का भुगतान करना होगा.
  • बचत खाते में 1 महीने में 3 बार तक जमा और निकासी मुफ्त होगा. उसके बाद प्रत्येक लेनदेन के लिए 50 रुपए+जीएसटी लगेगा.
  • गैर होम ब्रांच में प्रतिदिन अधिकतम 2 लाख रुपए नकद जमा की जा सकती है. इसके बाद नकद की राशि उस ब्रांच का मैनेजर तय करेगा.
  • 25 हजार रुपए की एवरेज मंथली बैलेंस वाले महीने में 2 बार मुफ्त निकासी कर सकते हैं. 25-50 हजार रुपए की एवरेज मंथली बैलेंस वाले 10 बार मुफ्त निकासी कर सकते हैं. 50 हजार-1 लाख रुपए वालों के लिए 15 रुपए+जीएसटी है. 1 लाख से अधिक वाले असीमित लेनदेन कर सकते हैं.

पटना: एसबीआई 1 अक्टूबर से ग्राहकों के लिए कई नए बदलाव कर रहा है. एसबीआई के ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं रखने पर जुर्माने में 80 फीसदी की कमी का फायदा मिलेगा. नेफ्ट और आरटीजीएस के जरिए भी ट्रांजेक्शन सस्ता हो जाएगा. अर्बन शहरों में मिनिमन बैलेंस को 5 हजार रुपए से घटाकर 3 हजार रुपए कर दिया गया है.

मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर चार्ज
नए नियमों के तहत यदि कोई ग्राहक अपने खाते में 3 हजार रुपए नहीं रख पाता है, और उसकी रकम घटकर 15 सौ रुपए हो जाती है, तो उससे 10 रुपए+जीएसटी चार्ज किया जाएगा. वहीं, 75 फीसदी से ज्यादा बैलेंस मेनटेन करने पर 15 रुपए+जीएसटी चार्ज किया जाएगा, जो अभी 80 रुपए+जीएसटी है.

1 अक्टूबर से एसबीआई के नियमों में बदलाव

ये हैं एसबीआई के अन्य नए नियम-

  • सेमी-अर्बन ब्रांच में मिनिमम बैलेंस 2 हजार रुपए मेंटेन करना होगा. वहीं, रूरल ब्रांच में 1 हजार रूपए मेंटेन करना होगा. सेमी-अर्बन ब्रांच में 50 फीसदी से कम बैलेंस मेंटेन करने पर 7.50 रुपए+जीएसटी, 50 से 75 फीसदी तक 10 रुपए+जीएसटी, और 75 फीसदी से अधिक पर 12 रुपए+जीएसटी का भुगतान करना होगा.
  • ग्राहकों को 2 लाख से 5 लाख के बीच आरटीजीएस ट्रांसफर के लिए 20 रूपए, और 5 लाख से अधिक के ट्रांसफर के लिए 40 रुपए जीएसटी का भुगतान करना होगा.
  • बचत खाते में 1 महीने में 3 बार तक जमा और निकासी मुफ्त होगा. उसके बाद प्रत्येक लेनदेन के लिए 50 रुपए+जीएसटी लगेगा.
  • गैर होम ब्रांच में प्रतिदिन अधिकतम 2 लाख रुपए नकद जमा की जा सकती है. इसके बाद नकद की राशि उस ब्रांच का मैनेजर तय करेगा.
  • 25 हजार रुपए की एवरेज मंथली बैलेंस वाले महीने में 2 बार मुफ्त निकासी कर सकते हैं. 25-50 हजार रुपए की एवरेज मंथली बैलेंस वाले 10 बार मुफ्त निकासी कर सकते हैं. 50 हजार-1 लाख रुपए वालों के लिए 15 रुपए+जीएसटी है. 1 लाख से अधिक वाले असीमित लेनदेन कर सकते हैं.
Intro: 1 अक्टूबर से एसबीआई कर रहा है नियमों में कई बदलाव


Body:अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो 1 अक्टूबर से आपके लिए कई बदलाव होगा, सबसे पहले तो आपको अपने खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटन नहीं रखने पर चार्ज में 80 फीसद की कमी का फायदा मिलेगा, इसके लिए NEEFT और आरटीजीएस के जरिए भी ट्रांजैक्शन सस्ता हो जाएगा और अर्बन शहरों में मिनिमम बैलेंस को 5000 से घटाकर ₹3000 कर दिया जाएगा, नए नियमों में बदलाव के तहत अगर कोई ग्राहक अपने खाते में ₹3000 में बैलेंस नहीं रख पाता है और उसकी रकम घटकर 1500 हो जाती हैं तो उसे ₹10 का चार्ज और जीएसटी वसूला जाएगा, किसी के अकाउंट में बैलेंस ₹3000 से 75 फ़ीसदी से ज़्यादा रक़म हुआ तो पेनाल्टी 15 रूपये प्लस जीएसटी लग सकता है जो कि अभी 80 रुपये और जीएसटी है
वहीं सेमी अर्बन ब्रांच मे एसबीआई ग्राहक को अपने खाते में बैलेंस के तौर पर 2000 मेंटन करना होगा,रूरल ब्रांच में 1000 रूपये मिनिमम बैलेंस मेंटन करना होगा,सेमी अर्बन ब्रांच में अगर ग्राहक 50 फीसद से कम बैलेंस मेंटन कर पाता है तो उसे ₹7.50 प्लस जीएसटी देना होगा
50 से ₹75 फीसद तक की रकम को मेंटेंन करने पर 10 रूपये के सिथ जीएसटी देना होगा
₹75 फीसद से उपर की रकम को मेंटेन करने पर 12 रूपये और जीएसटी लगेगा


Conclusion:आरटीजीएस के लिए ₹2लाख से ₹5 लाख के बीच ग्राहक को ₹20 रूपये जीएसटी का भुगतान करना होगा, ₹5 लाख से अधिक के आरटीजीएस ट्रांसफर पर ₹40 रूपये जीएसटी लगेगा, नए बदलाव के मुताबिक अगर कोई ग्राहक बचत खाते में 1 महीने में 3 बार जमा और निकासी करता है तो यह लेनदेन मुफ्त होगा, उसके बाद के प्रत्येक लेनदेन के लिए ₹50 रूपया प्लस जीएसटी लगेगा
गैर होम ब्रांच में नगदी जमा करने की अधिकतम सीमा ₹2 लाख प्रतिदिन है, इसके बाद गैर होम ब्रांच मैनेजर तय करेगा कि वह और नगदी स्वीकार करता है या नहीं ₹25000 की एवरेज मंथली बैलेंस राशि वाले खाताधारक महीने में दो बार निकासी कर सकते हैं ₹25000 से ₹50000 के बीच एवरेज मंथली बैंलेस राशि वाले10 मुफ्त नकद निकासी का फायदा उठा सकते हैं
₹50,000 से ज्यादा और ₹1,00,000 रुपए तक के लिए ₹15 शुल्क प्लस जीएसटी है
जबकि ₹1,00,000 से अधिक वाले ग्राहक असीमित लेनदेन कर सकते हैं




नोट:-सभी जानकारी एसबीआई प्रेस रिलीज से,पीआरओ बिहार से बाहर इसलिए बाईट नहीं हो सकी है
पीटूसी :-
शशि तुलस्यान,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.